लॉकडाउन के समय से दुकानदार असंतुष्ट

संवाद सहयोगी रेलपार कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:04 PM (IST)
लॉकडाउन के समय से दुकानदार असंतुष्ट
लॉकडाउन के समय से दुकानदार असंतुष्ट

संवाद सहयोगी, रेलपार : कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में लगाया गया लॉकडाउन का आसनसोल रेलपार के अंचल में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हालांकि लॉकडाउन के नियमों से दुकानदार से लेकर ग्राहक संतुष्ट नहीं दिखते है। दुकानदारों का कहना है कि कपड़े, साड़ी की दुकान तथा आभूषण की दुकानों को खोलने का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होने से लोग गर्मी तथा कड़ी धूप में निकलना नहीं चाहते है। जिससे दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को परेशानी होती है और बिक्री पर असर पड़ रहा है। अच्छा होता कि आभूषण तथा साडी कपडे़ की दुकान को भी सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक समय दिया जाता। ज्वेलरी दुकानों और साड़ी दुकानों को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है। इन दुकानदारों का कहना है कि जब सभी दुकानें बंद हो जाती है तो सड़क सुनसान हो जाती है, सड़क पर चहल पहल नहीं रहती है। जिससे ऐसे में दुकान खोलकर व्यवसाय करने में डर लगा रहता है। खासकर इस तरह की समस्या सोना चांदी आभूषण के दुकानदारों में है। वही कुछ दुकानदारों का कहना है कि दुकानें बंद करने के समय में थोड़ा इजाफा कर बंद का समय 12 बजे दोपहर तक कर दिया जाता, जिससे लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी सहूलियत होती। दुकानें बंद करने का समय दस बजे होने से सब्जी की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों की बिक्री पर असर पड़ रहा है। लोग सुबह-सुबह सिर्फ सब्जी ही खरीद सकते है बाकी चीजे खरीदने लोग सुबह दस बजे के बाद ही निकलते है।

chat bot
आपका साथी