एनयूएचएम फंड से बने स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हुए, केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल नगरनि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:36 PM (IST)
एनयूएचएम फंड से बने स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हुए, केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
एनयूएचएम फंड से बने स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हुए, केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल नगरनिगम के स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षव‌र्द्धन को पत्र लिखकर हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि जितेंद्र तिवारी बीते कुछ दिनों से आसनसोल की उपेक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मुखर हो रहे है। मंगलवार को उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत भवनों का निर्माण किया गया है। लेकिन नगरनिगम की लापरवाही के कारण यह स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हुए हैं। दिसंबर 2020 तक जामुड़िया में दो, कुल्टी में तीन तथा रानीगंज इलाके में दो स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये। इनके भवनों के तैयार हुए छह बीत गये। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए फंड भी दिया। लेकिन छह माह बाद भी इन्हें चालू नहीं किया गया। कोरोना संकट में काफी लोग प्रभावित हुए। इन स्वास्थ्य केंद्रों के चालू रहने से इसका लाभ यहां की जनता को मिलता। लेकिन नगरनिगम की लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हुआ। इसलिए इन स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने के लिए कदम उठाए जाये।

जेल जाने की तैयारी करे : प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने कहा कि जब वह खुद मेयर थे, तो यह केंद्र बने थे, तब उन्हें इसकी याद नहीं आई थी। कुछ महीने पहले तक तो वह खुद नगरनिगम में प्रमुख थे। तब उन्हें क्यों याद नहीं, यह सब चिट्ठी लिखने से कुछ नहीं होगा। अब वह जेल जाने की तैयारी करें।

chat bot
आपका साथी