फल व्यापारी के घर से 15 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी

आसनसोल आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला बाइपास गोपाल नगर निवासी फल के थोक व्यापारी चंद्रिका प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:49 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:49 AM (IST)
फल व्यापारी के घर से 15 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी
फल व्यापारी के घर से 15 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी

आसनसोल आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला बाइपास गोपाल नगर निवासी फल के थोक व्यापारी चंद्रिका प्रसाद के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली गई। चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ जौनपुर गांव गए थे। उनके घर के पास उनका साला कैलाश प्रसाद घर बना रहा है। उन्होंने अपने साला से कहा कि मेरे घर को देखते रहना। साला ने गुरुवार की दोपहर उनका घर देखने गया। वहां जाकर देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। साला ने उन्हें सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। वह जौनपुर से प्राइवेट गाड़ी कर रात को आसनसोल पहुंचे। जब घर में आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होंने आसनसोल उत्तर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर आकर जांच पड़ताल कर चली गई। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी लॉकडाउन में दो महीना वह अपने गांव जौनपुर में थे। उस समय कुछ नहीं हुआ था, मगर इस वर्ष उनकी भाभी का देहांत होने के कारण वह पूरे परिवार के साथ जौनपुर गए थे। उन्होंने बताया कि लगभग 15 लाख के जेवरात एवं नकद 70 हजार रुपए की चोरी हुई है। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत फैल गई हैं।

मंदिर से योगी बाबा की मूर्ति चोर : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डुरांड रेल कॉलोनी स्थित योगी बाबा मंदिर से गुरुवार की रात योगी बाबा की प्रतिमा अज्ञात अपराधी चुराकर ले गए। इसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। इस संबंध में योगी बाबा मंदिर के पुजारी पंडित ललित गिरि ने बताया कि मंदिर परिसर में वह और उनके पुत्र सोए हुए थे। उसके बावजूद किसी ने रात में योगी बाबा की मूर्ति चोरी कर ली। सुबह देखा गया कि योगी बाबा की मूर्ति नहीं है। चोर ने सिर्फ मूर्ति ही चोरी की। उनका चांदी का मुकुट सहित अन्य सामान छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही ऐसा किया है। उन्होंने बताया कि 30 वर्ष पहले उनके पिता साढ़े सात हजार रुपये में योगी बाबा की मूर्ति खरीद कर स्थापित की थी। वर्तमान समय में मूर्ति की कीमत लगभग लाख रुपए होगी। आसनसोल दक्षिण थाना में सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची कर मामले की जानकारी लेकर चली गई। थाना में एक लिखित शिकायत की गई है।

chat bot
आपका साथी