आरके मिशन में पहली बार नहीं होगी कुमारी पूजा

आसनसोल कोरोना संकट के कारण आसनसोल रामकृष्ण मिशन में इस बार दुर्गापूजा पर आयोजित हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
आरके मिशन में पहली बार नहीं होगी कुमारी पूजा
आरके मिशन में पहली बार नहीं होगी कुमारी पूजा

आसनसोल : कोरोना संकट के कारण आसनसोल रामकृष्ण मिशन में इस बार दुर्गापूजा पर आयोजित होने वाली कुमारी पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा है। आरके मिशन आसनसोल के सचिव सोमात्मानंद महाराज ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि मिशन में कुमारी पूजा का आयोजन नहीं हो रहा है। दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद पहली बार, कोरोना के कारण कुमारी पूजा स्थगित कर दी गई है। 1901 में स्वामी विवेकानंद ने अष्टमी के दिन बेलूर मठ में कुमारी पूजा की शुरुआत की थी। तब से आश्रम के विभिन्न स्थानों में दुर्गापूजा के साथ कुमारीपूजा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र हो गई। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से कुमारी पूजा को देखने के लिए हर साल हजारों लोग आते थे। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संकट के कारण न सिर्फ कुमारीपूजा स्थगित की गई है। बल्कि दुर्गापूजा को लेकर भी आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। कुमारी पूजा के दिन आश्रम में प्रसाद भी रद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए, इस बार पुष्पांजलि भी नहीं होगी। यहां बैठकर प्रसाद खाने की व्यवस्था भी नहीं रहेगी, गेट के पास ही सूखा प्रसाद दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से रात नौ बजे तक प्रतिमा दर्शन का समय निर्धारित किया गया है। वहीं जो लोग भी दर्शन के लिए आएंगे, उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है और शारीरिक दूरी बनाकर प्रणाम करने का निर्देश दिया गया है। मिशन से जुड़े सुब्रत चटर्जी, सुदीप राय, शीला मुखर्जी आदि ने कहा कि इस बार कुमारी पूजा का आयोजन नहीं होने से निराशा है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में लोगों की सुरक्षा जरूरी है।

chat bot
आपका साथी