सत्ता में आने पर किसानों को मिलेगा बकाया पीएम किसान निधि का रुपया

दुर्गापुर गलसी सीट के पानागढ़ बाजार में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:28 PM (IST)
सत्ता में आने पर किसानों को मिलेगा बकाया पीएम किसान निधि का रुपया
सत्ता में आने पर किसानों को मिलेगा बकाया पीएम किसान निधि का रुपया

दुर्गापुर : गलसी सीट के पानागढ़ बाजार में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया। इससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। काफी संख्या में लोग भी जेपी नड्डा को देखने के लिए सड़क पर आ गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया, सौमित्र खां एवं गलसी के भाजपा प्रत्याशी विकास विश्वास भी रोड शो में शामिल हुए। जहां से जेपी नड्डा ने किसानों को विश्वास दिलाया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का बकाया रुपया का भी भुगतान कर दिया जाएगा। गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। रोड शो समाप्त होने पर एक व्यक्ति के घर संध्या समय उन्होंने चाय भी पी। दोपहर पौने तीन बजे पानागढ़ दो नंबर कॉलोनी के पास बने अस्थायी हेलीपैड पर जेपी नड्डा उतरे। जहां से गाड़ी पर सवार होकर पानागढ़ रंडिहा मोड़ पहुंचे। वहां से पानागढ़ बस पड़ाव तक रोड शो हुआ।

रास्ते के दोनों किनारे उमड़ी लोगों की भीड़ : पानागढ़ में रोड शो के दौरान काफी संख्या में लोग रास्ते के दोनों ओर खड़े थे। रथ से ही उन्होंने जनता को संबोधित किया। जहां कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल मां, माटी एवं मानुष की बात कहकर सत्ता में आई, लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं किया। केवल राज्य में सिडिकेट, तोलाबाजी का राज कायम रहा। इस सरकार को बदलना होगा। राज्य में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है।

chat bot
आपका साथी