10 दिनों में शुरू होगा 250 बेड का कोविड अस्पताल

बर्नपुर सेल आइएसपी की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छोटादिघारी विद्यापीठ स्कू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:42 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:42 AM (IST)
10 दिनों में शुरू होगा 250 बेड का कोविड अस्पताल
10 दिनों में शुरू होगा 250 बेड का कोविड अस्पताल

बर्नपुर: सेल आइएसपी की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छोटादिघारी विद्यापीठ स्कूल में 250 बेड का जंबो कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें राज्य सरकार का भी विशेष सहयोग रहेगा। शनिवार को जिला शासक विभु गोयल, आइएसपी के अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकसित कर कोरोना के लिए अस्पताल बनाया जाए या जगह है तो नया कोरोना अस्पताल बनाया जाए। आइएसपी से बात की गई और छोटादिघारी विद्यापीठ स्कूल को आकर देखा, यह कोविड अस्पताल बनाने के लिए अच्छी जगह है। यहां 10 दिनों के अंदर 250 बेड का अस्पताल बनाकर शुरुआत कर दी जाएगी। जरूरत के अनुसार बेड में और बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि चूंकि यह जगह प्लांट के नजदीक है तो पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति भी पूरी हो जाएगी। इसके अलावा और भी तकनीकी मदद इस अस्पताल में की जाएगी। दो तीन निजी अस्पताल है जहां से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से यहां की जरूरत को पूरा किया जाएगा। कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी का सहयोग मिल रहा है।

बताया जाता है कि अस्पताल में मरीजों के बेड के साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी। आइएसपी की ओर से अस्पताल के बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है। इसका काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम डॉ. अभिजीत शेवाले, सीएमओएच डॉ. अश्वनी कुमार माजी, आइएसपी के ईडी अनूप कुमार सहित जिला प्रशासन और आइएसपी के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी