रानीगंज स्टेशन पर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन

रानीगंज रेलवे स्टेशन में उच श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन गुरुवार की देर शाम आसनसोल के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने वर्चुअल माध्यम से किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:15 PM (IST)
रानीगंज स्टेशन पर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन
रानीगंज स्टेशन पर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, रानीगंज : रानीगंज रेलवे स्टेशन में उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन गुरुवार की देर शाम आसनसोल के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने वर्चुअल माध्यम से किया। आसनसोल डीआरएम कार्यालय से डीआरएम सुमित सरकार, एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा, डीसीएम मिस अंजन वर्चुअल उद्घाटन में शामिल हुए। इस दौरान बाबुल सुप्रियो ने कहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन काफी पुराना स्टेशन है। यहां के लोगों की मांग थी कि रानीगंज रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए व उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाए। लोगों की मांग पर रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहरी भाग का पुनर्निर्माण व उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया। यहां की जनता ने उन्हें आसनसोल का सांसद बनाया है। यहां का विकास करना उनका दायित्व है। इसलिए लोगों की समस्या का समाधान करना उनका दायित्व है। डीआरएम सुमित सरकार ने कहा कि पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल यात्रियों की सहूलियत एवं सुविधा हेतु निरंतर कार्यरत है। आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण 23 लाख की लागत से किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक रुनु दत्ता ने रानीगंज रेलवे स्टेशन के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सदस्य सह डीआरयूसीसी के सदस्य महेश खेरिया ने कहा कि आज का दिन रानीगंज के इतिहास में अंकित हो गया है। कई वर्षों की मांगे धीरे-धीरे पूरी की जा रही है। रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक है। आने वाले समय में सांसद इस केंद्र को और सुंदर और सुसज्जित बनाएंगे इसकी उन्हें आशा है।

chat bot
आपका साथी