हिदी भाषियों को गुमराह करने वालों से सावधान रहने की जरूरत

बेनाचिति दुर्गापुर शहर के मेनगेट ओवरब्रिज के समीप बुधवार की संध्या हिदी भाषी संग दीदी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:48 PM (IST)
हिदी भाषियों को गुमराह करने वालों से सावधान रहने की जरूरत
हिदी भाषियों को गुमराह करने वालों से सावधान रहने की जरूरत

बेनाचिति : दुर्गापुर शहर के मेनगेट ओवरब्रिज के समीप बुधवार की संध्या हिदी भाषी संग दीदी कार्यक्रम किया गया। इसके माध्यम से हिदी भाषियों को तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के साथ एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। इस सभा में मनोज यादव, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, युवा तृकां के जिलाध्यक्ष रूपेश यादव, उज्जवल मुखर्जी आदि शामिल हुए। मनोज यादव ने कहा कि हमारे पूर्वज काम की तलाश में यहां आए थे और वे बंगाल की संस्कृति के साथ घुल मिल गए। सरकार की ओर से हिदी भाषी लोगों की समस्या दूर करने की कोशिश हो रही है। स्कूलों की कमी थी, दीदी ने यहां स्कूलों को अनुमति दी। हिदी के साथ-साथ उर्दू स्कूलों की संख्या बढ़ी। हिदी कॉलेज भी बनाया जा रहा है। कुछ लोग बाहर से आकर यहां हिदी भाषियों को गुमराह करने में लगे हैं। वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। रुपेश यादव ने कहा कि बंगाल में बंगालियों की तरह हिदी भाषियों को सम्मान मिल रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कुछ लोग बाहर से आकर बंगाल की संस्कृति को खराब करने में लगे हैं। वे समाज में मतभेद पैदा करना चाहते हैं। उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। भाजपा की सरकार सार्वजनिक संस्थानों रेल, सेल, कोल को बेच रही है। महंगाई आसमान छू रहा है, उस ओर अब तक सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। हम सभी को एकजुट होकर दीदी का साथ देना है। ताकि शहर एवं राज्य का विकास हो। मौके पर पार्षद सुशील चटर्जी, दो नंबर बोरो चेयरमैन रामा प्रसाद हलदार, असीमा चक्रवर्ती, मानस राय, धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी