बेघरों की मदद को आगे आया पायल पीस फाउंडेशन

जागरण संवाददाता आसनसोल तेज आंधी में शनिवार शाम बर्नपुर रिवर साइड हॉस्टल मोड़ के समी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:20 PM (IST)
बेघरों की मदद को आगे आया पायल पीस फाउंडेशन
बेघरों की मदद को आगे आया पायल पीस फाउंडेशन

जागरण संवाददाता, आसनसोल : तेज आंधी में शनिवार शाम बर्नपुर रिवर साइड हॉस्टल मोड़ के समीप झोपड़ी के सात घर क्षतिग्रस्त हो गए। यहां रहने वाले लोगों को सिर छिपाने की भी मुश्किल खड़ी हो गई है। हालांकि पायल पीस फाउंडेशन इनकी मदद के लिए आगे आया है।

फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद इम्तियाज अहमद ने इसका जिम्मा उठाया है। सात घर क्षतिग्रस्त होनी की सूचना पाकर फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद इम्तियाज रविवार को हॉस्टल मोड़ में पहुंचे और झोपड़ी में रहने वालों लोगों से रूबरू होकर उनकी पीड़ा सुनी। इस दौरान यहां की महिला व बच्चों ने रो-रोकर अपनी विवशता बताई। उनकी समस्या सुनने के बाद इम्तियाज ने आश्वासन दिया कि वह चिता नहीं करे, उन लोगों के क्षतिग्रस्त घरों के मरम्मत का कार्य सोमवार से शुरू हो जाएगा।

मौके पर सैयद इम्तियाज ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। अगर किसी जरूरतमंद की मदद करने से बड़ी इबादत कुछ नहीं है। लॉकडाउन के दौरान सैयद इम्तियाज के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 3.50 लाख जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण किया गया था।

chat bot
आपका साथी