लावदोहा में चालीस भाजपाइयों की घर वापसी करवाई

संवाद सहयोगी पांडवेश्वर विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद पूरे जिले के विभिन्न इलाकों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:41 PM (IST)
लावदोहा में चालीस भाजपाइयों की घर वापसी करवाई
लावदोहा में चालीस भाजपाइयों की घर वापसी करवाई

संवाद सहयोगी, पांडवेश्वर : विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद पूरे जिले के विभिन्न इलाकों में भय से कई भाजपा कार्यकर्ता घर छोड़कर फरार हो गए थे। उनलोगों को तृणमूल कांग्रेस के नेता घर वापस करवा रहे है। पांडवेश्वर विधानसभा के लावदोहा से भी कई भाजपा कार्यकर्ता फरार है, जिनकी घर वापसी करवाई जा रही है। शुक्रवार को लावदोहा के एचएमएस नेता श्रीराम सिंह समेत 40 लोगों की घर वापसी करवाई गई। मधाईपुर के कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस कार्यालय के पास उन्हें मिठाई खिलाकर फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जहां तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे।

सुजीत मुखर्जी ने बताया कि जो भाजपा कार्यकर्ता घर छोड़कर फरार है, उनसे संपर्क किया जा रहा है एवं घर लौटाया जा रहा है। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के परामर्श से भाजपा कर्मियों की घर वापसी में मदद की जा रही है। एचएमएस नेता श्रीराम सिंह ने कहा कि पहले मैं तृणमूल से ही जुड़ा हुआ था। चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए। चुनाव नतीजा आने के बाद भय से यहां नहीं आ रहे थे। इस समय भाजपा के किसी नेता ने उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की और न ही हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की। भाजपा में जाना एक बड़ी भूल थी, जिसके लिए माफी भी चाहता हूं। अब हम टीएमसी के साथ रहकर कार्य करना चाहते है। सुजीत मुखर्जी ने कहा कि किसी पर कोई दबाव नहीं है, जो पार्टी से जुड़ना चाहते है, उन्हें शीष नेताओं से बातचीत कर ही शामिल करवाया जाएगा। मौके पर अंचल अध्यक्ष गौतम घोष, कंचन दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी