हत्यारोपियों की घर वापसी का विरोध

कुल्टी : कुल्टी थानान्तर्गत पत्थर खाद इलाका में लगभग 6 माह पूर्व हुए बहुचर्चित कन्हाई साव हत्याक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jan 2018 03:01 AM (IST)
हत्यारोपियों की घर वापसी का विरोध
हत्यारोपियों की घर वापसी का विरोध

कुल्टी : कुल्टी थानान्तर्गत पत्थर खाद इलाका में लगभग 6 माह पूर्व हुए बहुचर्चित कन्हाई साव हत्याकांड के आरोपियों के वापस घर लौटने की सूचना मिलते ही रविवार की दोपहर मृतक के परिजनों सहित पत्थर खाद की बड़ी संख्या में महिलाओं ने कुल्टी थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। वे लोग आरोपियों को घर वापसी पर रोक लगाने के साथ तड़ीपार करने और कठोर सजा देने की मांग कर रहीं थीं। मृतक कन्हाई साव की मां रीना देवी ने कहा कि आरोपियों की घर वापसी से उसके परिवार सहित एकमात्र पुत्र पर भी जान का खतरा है। इसलिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । वही मृतक कन्हाई के पिता जगदीश साव ने कहा कि गत 21 जून को उनके बड़े पुत्र कन्हाई साव 22 की बेरहमी से सरेआम हत्या कर दी गई थी । घटना के लगभग 6 माह बाद आरोपियो के घर लौटने की सूचना से वे लोग थाने घेराव कर रहे हैं, वही आरोपियो को समाज से बहिष्कृत कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज मे ऐसी घटना दुबारा ना घटे । थाना घेराव कर रहे लोगो को इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्णेंदु मंडल ने आश्वासन दिया किया कानून के तहत प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं वापस गई।

गौरतलब हो कि 21 जून को पत्थर खाद में कन्हाई साव हत्याकांड में जगदीश साव द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई की गई थी। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी, मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ माह पहले भी मामले के आरोपियों ने घर वापसी का प्रयास किया था लेकिन स्थानीय लोगो ने घर पर हमला कर दिया था। इसके बाद काफी मशक्कत से पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया था । पत्थर खाद के स्थानीय लोगो का आक्रोश चरम पर है, वे लोग किसी भी हालत में हत्यारोपियों को इलाका में प्रवेश करने देना नही चाहते है । जब भी हत्यारोपियों के किसी परिजन के पत्थर खाद में लौटने की आहट होती है, लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच जाता है ।

chat bot
आपका साथी