घर का काम करवाने से कर्मियों में रोष

दुर्गापुर : रेलवे में कर्मियों की कमी है, फिर भी अधिकारी कर्मियों को उनका वास्तविक काम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 06:51 PM (IST)
घर का काम करवाने से कर्मियों में रोष
घर का काम करवाने से कर्मियों में रोष

दुर्गापुर : रेलवे में कर्मियों की कमी है, फिर भी अधिकारी कर्मियों को उनका वास्तविक काम न देकर घर पर काम करवा रहे हैं। ऐसी प्रक्रिया बंद करने समेत सोलह मांगों को लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) की ओर से दुर्गापुर सहायक इंजीनियर (एईएन) कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक चला एवं सोलह मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया।

मौके पर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जोनल सचिव मधुकांत प्रसाद ¨सह ने कहा कि रेलवे में लगातार कर्मियों की संख्या कम होते जा रही है। इसके बावजूद भी सही ढंग से कर्मियों को काम पर नहीं लगाया जा रहा है। अधिकारी कर्मियों को अपने घर के काम पर लगा दे रहे हैं। रेलवे प्रशासन को यह प्रक्रिया बंद करनी होगी एवं कर्मियों का सही ढंग से उपयोग करना होगा। दुर्गापुर एवं पानागढ़ में क्वार्टर आवंटन में भी पक्षपात हो रहा है, अधिकारी अपने पसंद के लोगों को क्वार्टर दे रहे हैं। पानागढ़ में क्वार्टर कमेटी बनी, लेकिन छह माह से उसकी बैठक नहीं हुई, जबकि दुर्गापुर में अब तक क्वार्टर कमेटी का गठन ही नहीं किया गया। जिससे कर्मियों को परेशानी हो रही है। रेलवे की ओर से न ही क्वार्टरों की मरम्मत हो रही है और न ही जंगलों व गंदगी की सफाई। रेलवे के गेट कीपर को सप्ताह में दो दिन रेस्ट मिलना चाहिए, उसका भी पालन नहीं हो रहा है। वहीं ईआरएमयू से जुड़े श्रमिकों को परेशान किया जा रहा है। प्रबंधन को अपनी नीति में सुधार करना होगा एवं सभी श्रमिकों के साथ एक समान रवैया अपनाना होगा। अन्यथा हमलोग जोरदार आंदोलन को विवश होंगे। मौके पर ईआरएमयू के जोनल सचिव एमएस मंडल, सुधीर राय, संजन घोष समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी