शिक्षिका के घर ताला तोड़कर लाखों की चोरी

आसनसोल: कुल्टी थाना अंतर्गत कुल्टी कॉलेज रोड स्थित विधाननगर निवासी महिला लेक्चरर के घर क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 03:00 AM (IST)
शिक्षिका के घर ताला तोड़कर लाखों की चोरी
शिक्षिका के घर ताला तोड़कर लाखों की चोरी

आसनसोल: कुल्टी थाना अंतर्गत कुल्टी कॉलेज रोड स्थित विधाननगर निवासी महिला लेक्चरर के घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़िता लेक्चरर चुमकी विश्वास ने कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। बताया जाता है कि चुमकी विश्वास कुल्टी कॉलेज में पार्ट टाइम लेक्चरर है। वह पीएचइडी की तैयारी को लेकर पिछले चार-पांच दिनों से पटना गई हुई थी। गुरुवार की रात वह पटना से लौटकर घर आई। घर में ताला टूटा देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई, अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान चारों ओर बिखरा पड़ा है। अज्ञात चोरों ने घर में रखी आलमारी तोड़कर उसमें रखा नकद रुपया, सोने का गहना व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली थी। चुमकी विश्वास ने बताया कि वे लोग घर में ताला बंद कर पीएचइडी की तैयारी को लेकर पटना गई हुई थी। यहां आकर देखा तो घर का ताला तोड़कर कई कीमती सामान चोरी कर ली गई है। कहा कि नकदी समेत करीब एक लाख रूपये से अधिक का सामान चोरी गया है। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह के दौरान आसनसोल अंचल में कई घरों में चोरी की घटना हो चुकी है। लोग ताला बंद कर घर से एक- दो दिनों के लिए कहीं बाहर जाते है कि पीछे से चोरी की घटना हो जा रही है। इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी