घबराए नहीं दस दिनों तक बनेगा ट्रेड लाइसेंस

बराकर कल्याणेश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में बराकर चैंबर ऑफ कामर्स के सहयोग से आसनसो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 11:43 PM (IST)
घबराए नहीं दस दिनों तक बनेगा ट्रेड लाइसेंस
घबराए नहीं दस दिनों तक बनेगा ट्रेड लाइसेंस

बराकर : कल्याणेश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में बराकर चैंबर ऑफ कामर्स के सहयोग से आसनसोल नगर निगम ने सोमवार को ट्रेड लाइसेंस बनाने को लेकर शिविर लगाया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी आदित्य देवघरिया, मनोज कुमार, उर्मिला व सहायक अनुज केसरी को चैंबर ने सम्मानित किया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए आदित्य देवघरिया ने कहा कि निगम कर्मियों को आप लोगों के सहयोग के लिए भेजा गया है। ताकि सभी व्यापारियों का ट्रेड लाइसेंस सुगमता पूर्वक बनाया जा सके। कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। ट्रेड लाइसेंस बनाने का काम अगले दस दिनों तक चलता रहेगा। शिविर में ट्रेड लाइसेंस के अलावा भी निगम से संबंधित कोई काम हो तो उसे भी किया जाएगा। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मिठू माधोगाडिया, नारायण सुहासरिया, महेश जालान, सुशील अग्रवाल, विजय जैन आदि मौजूद थे।

कुल्टी : नियामतपुर चैंबर ऑफ कामर्स के सहयोग से नियामतपुर सम्मेलनी हाल व नियामतपुर मर्चेंट चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से नियामतपुर धर्मशाला में ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाया गया। नियामतपुर सम्मेलनी हाल में मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य दिवेंदु भगत, मीर हाशिम व बादल पुइतंडी ने शिविर का उद्घाटन किया। यहां निगम अधिकारी प्रदीप भट्टाचार्य, नरेश महतो, टुटुल माजी, नियामतपुर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव गुरविदर सिंह, तारा प्रसन्न घाटी, कमरुजम्मा खान, निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, प्रकाश विश्वकर्मा, नारायण ठाकुर, कार्तिक बर्णवाल, रंजीत सिंह, विनोद कुमार गुप्ता उपस्थित थे। जबकि नियामतपुर धर्मशाला में के शिंिवर में नियामतपुर मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष महेंद्र संघई, सचिव सचिन बालोदिया, संजय दास, दिवाकर सिंह, संदीप डोकानिया, राजाबाबू गुप्ता, दिनेश पिलनिवाला, अशोक डोकानिया मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी