जिले के 3064 मतदान केंद्रों पर 4053 वीवीपैट से होगा चुनाव

आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान के नौ विधानसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है। ऐसे में सियासत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:07 PM (IST)
जिले के 3064 मतदान केंद्रों पर 4053 वीवीपैट से होगा चुनाव
जिले के 3064 मतदान केंद्रों पर 4053 वीवीपैट से होगा चुनाव

आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान के नौ विधानसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है। ऐसे में सियासत गर्म है तो जिला प्रशासन भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है।

इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन नियमित रूप से बैठक कर रहा है। इस क्रम में गुरुवार को भी जिलाधिकारी पुर्णेंदु माजी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट के माध्यम से कैसे मतदान होना है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बकायदा उन्हें विजुअल भी दिखाया गया कि कैसे कंट्रोल व बैलेट यूनिट, वीपीपैट से जुड़ेंगे। इस दौरान चुनावी सभा व अन्य कार्यक्रमों की स्वीकृति के लिए सुविधा एप के माध्यम से किस तरह से आवेदन करना है, इसकी भी जानकारी दी गई। बताया गया कि पश्चिम ब‌र्द्धमान के नौ विधान सभा सीटों पर मतदान के लिए 3064 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4053 वीवीपैट के माध्यम से मतदान किया जाएगा। जबकि अलग-अलग 3667 कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट की व्यवस्था रहेगी। विधान सभावार मतदान केंद्र व वीवीपैट की संख्या विधान सभा का नाम - मतदान केंद्र की संख्या - वीवीपैट की संख्या पांडेश्वर - 286 - 378

दुर्गापुर पूर्व - 350 - 463

दुर्गापुर पश्चिम - 363 -480

रानीगंज - 346 - 458

जामुड़िया - 303 - 401

आसनसोल दक्षिण - 384 - 508

आसनसोल उत्तर - 380 - 503

कुल्टी - 344 - 455

बाराबनी - 308 - 407

chat bot
आपका साथी