उद्योगपतियों के माध्यम से बेरोजगारों को दिया जाएगा रोजगार

जागरण संवाददाता आसनसोल उत्कर्ष बांग्ला के तहत पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले के बेरोजगार महिला- पुरुष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:49 PM (IST)
उद्योगपतियों के माध्यम से बेरोजगारों को दिया जाएगा रोजगार
उद्योगपतियों के माध्यम से बेरोजगारों को दिया जाएगा रोजगार

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

उत्कर्ष बांग्ला के तहत पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले के बेरोजगार महिला- पुरुष, युवा-युवतियों को रोजगार मिले। इसके लिए जिला शासक विभु गोयल ने जिले के विभिन्न उद्योगपतियों, व्यवसायियों के साथ गुरुवार को बैठक की। जिला शासक विभु गोयल ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उद्देश्य है कि राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिले, जिससे वे आत्मनिर्भर हो सके। इसके लिए जिले के व्यवसायियों, चैंबर आफ कामर्स के साथ बैठक कर कहा गया कि कल कारखानों में आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराए। जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिले और वे आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एक पोर्टल बनाया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यवसायी अपनी आवश्यकता की सूचना भी दे सकते है। आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि बेरोजगारों को उद्योग संबंधित प्रशिक्षण दिये जाने की पहल जिला प्रशासन का सराहनीय कदम है। उन्होंने सलाह दी कि दसवीं एवं बारहवीं के छात्र- छात्राओं को चार्टर अकाउंटेंट का प्रशिक्षण देने से उन्हें पार्ट टाइम जाब मिलेगा। इसके साथ ही चालक, कृषि, सुरक्षा गार्ड के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। वर्तमान समय में निजी चालक एवं सुरक्षा गार्ड की लोगों को जरूरत पड़ती है। प्रशिक्षण के बाद संपर्क हेतु सेंटर के माध्यम से लोग संपर्क करेंगे, जिससे प्रशिक्षित युवा-युवतियों को रोजगार मिलेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला शासक डा. अभिजीत शेवाले, आसनसोल के एसडीओ अभिज्ञान पांजा, दुर्गापुर के एसडीओ शेखर कुमार चौधरी, संजय पाल, परोमिता मंडल, आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पश्चिम ब‌र्द्धमान चेंबर आफ कामर्स के सचिव जगदीश बागड़ी, रानीगंज चेंबर के संदीप भालोटिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी