जर्जर आवासों को खाली करने का निर्देश

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल नगरनिगम के रानीगंज बोरो अंतर्गत विभिन्न इलाकों में स्थित जर्जर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:17 PM (IST)
जर्जर आवासों को खाली करने का निर्देश
जर्जर आवासों को खाली करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के रानीगंज बोरो अंतर्गत विभिन्न इलाकों में स्थित जर्जर आवासों को खाली करने एवं तोड़ने का निर्देश नगरनिगम द्वारा दिया जा रहा है। गुरुवार को निगम बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय एवं सहायक अभियंता इंद्रजीत कोनार ने षष्ठीगोड़िया इलाके के जर्जर मकानों में रहने वाले किरायेदारों को मकान खाली करने का निर्देश दिया। क्योंकि इस भवन की स्थिति काफी जर्जर है, बारिश में कभी भी हादसे की आशंका है। पूर्णशशि राय ने बताया कि इसके पहले मंगलवार को रानीगंज रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के सामने स्थित एक मकान जो काफी जर्जर अवस्था में है। यह मकान करीब डेढ़ सौ साल पुराना बताया जा रहा है। मकान का हाल बेहाल है और कभी भी यह भवन गिर सकता है, जिससे जान-माल का भी नुकसान हो सकता है। गुरुवार को इस भवन को रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पूर्णशशि राय, इंजीनियर इंद्रजीत कोनार देखने पहुंचे। इस दौरान पूर्णशशि राय ने भवन के अंदर रह रहे लोगों को जल्द भवन खाली करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पूर्णशशि राय ने कहा कि अगर भवन मालिक इसे तोड़ने का निर्णय नहीं लेते हैं, तो रानीगंज बोरो की तरफ से इस भवन को तोड़कर लोगों के लिए सुरक्षित किया जाएगा। इस भवन में कई दुकानदार है, जो अपनी दुकान चला कर जीवन यापन करते हैं। भवन टूटने से उनकी रोजी-रोटी पर भी आंच आएगी। बताया जाता है कि भवन के मालिक मोहम्मद जहांगीर गिरजा पाड़ा स्थित काशीपुरडांगा के रहने वाले हैं। दुकानदारों का कहना है कि बार-बार उनसे भवन मरम्मत कराने को लेकर मांग की गई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन के साथ एग्रीमेंट करने की बात कर टालमटोल कर रहे है और आज तक भवन की मरम्मत करने का काम नहीं करवाया है।

chat bot
आपका साथी