पहली से ईसीएल के प्रत्येक एरिया में होगा प्रदर्शन

आसनसोल आसनसोल एटक कार्यालय में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की रविवार को बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:17 AM (IST)
पहली से ईसीएल के प्रत्येक एरिया में होगा प्रदर्शन
पहली से ईसीएल के प्रत्येक एरिया में होगा प्रदर्शन

आसनसोल : आसनसोल एटक कार्यालय में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की रविवार को बैठक हुई। बैठक में कोयला उद्योग में कोल ब्लॉकों में कॉमर्शियल माइनिग की नीलामी को रद करने सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में किए जानेवाले आंदोलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए एचएमएस नेता एसके पांडेय ने कहा कि कोल मंत्रालय और कोल इंडिया कोल श्रमिकों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। कोलियरी को बचाने तथा कोल इंडिया एवं सरकार के निजीकरण रवैया के विरोध में कई बार आंदोलन किया गया है, मगर उसका कोई परिणाम नहीं निकला है। इसके लिए अब ठोस आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि लगातार आंदोलन होगा। 30 अक्टूबर को डीएम के माध्यम से कोल इंडिया के चेयरमैन को मांगों का पत्र सौंपा जाएगा। 1 से 7 अक्टूबर को ईसीएल के प्रत्येक एरिया में प्रदर्शन किया जाएगा। 8 अक्टूबर को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में एटक नेता आरसी सिंह सहित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी