ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग पर प्रदर्शन

बर्नपुर बर्नपुर ठीकेदार मजदूर संघ की ओर से ठेका श्रमिकों के बोनस वेतन समझौता समेत अन्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग पर प्रदर्शन
ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग पर प्रदर्शन

बर्नपुर : बर्नपुर ठीकेदार मजदूर संघ की ओर से ठेका श्रमिकों के बोनस, वेतन समझौता समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। बीएमएस के प्रदेश नेता रविशंकर सिंह ने कहा कि हमलोग सरकार के वेज कोड का स्वागत करते हैं, लेकिन सरकार के द्वारा लिया गया अन्य तीन कोड जैसे सामाजिक सुरक्षा, श्रमिक कानून और आइआर कोड में सरकार की मंशा सही नहीं है, इसका विरोध बीएमएस करेगा और आनेवाले 28 अक्टूबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्र सरकार अगर बदलाव नहीं करती है तो पूरे देश में हड़ताल करने को हमलोग बाध्य होंगे। मौके पर यूनियन के हीरालाल यादव, अमित सिंह, संजीत बनर्जी, विकास गुप्ता, नीरज दास, महेश कुमार, संजीत प्रसाद, बिस्वजीत माजी, बीदु भूषण पांडेय, सुनील कुमार, विनोद राय, मनीष कुमार, विक्रम बर्धन, राजेंद्र यादव, शंभू सिन्हा, सोमनाथ चटर्जी, मानव दत्त, राधेश्याम पांडेय, रवि रजक, तपस्या दास, राकेश कुमार, अशोक सिंह, सचिन कुमार, रोमन माजी, विजय कुमार, बंशी नंदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी