संसद में उठी सेल कर्मियों के वेतन समझौते की मांग

बर्नपुर देश की महारत्न कंपनी सेल में कार्यरत लगभग 70 हजार से अधिक कर्मियों के वेतन समझौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
संसद में उठी सेल कर्मियों के वेतन समझौते की मांग
संसद में उठी सेल कर्मियों के वेतन समझौते की मांग

बर्नपुर : देश की महारत्न कंपनी सेल में कार्यरत लगभग 70 हजार से अधिक कर्मियों के वेतन समझौता का मुद्दा मंगलवार को संसद में गूंजा। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भाजपा सांसद विजय बघेल ने संसद में सेल कर्मियों के वेतन समझौता का मुद्दा उठाया। विगत लगभग 44 माह से इस्पात कर्मियों का वेतन समझौता अब तक बकाया है। संसद में विजय बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि सेल के वेतन समझौता का मामला रूका है, इसे जल्द पूरा किया जाए। 2017 में जारी आदेश के अनुसार क्लॉज के कारण इसे लागू नहीं किया जा रहा था। लेकिन अब यह क्लॉज भी हट चुका है। एक जनवरी 2017 से वेतन समझौता बकाया है। बीते 15 वर्षो में 12 साल तक सेल लाभ में रहा। 53 हजार करोड़ से अधिक फायदा किया है। वैश्विक बाजार के कारण तीन साल नुकसान हुआ है। सेल के 70 हजार अधिकारी एवं कर्मचारी इसका इंतजार कर रहे हैं। पिछले तीन साल का लाभ पांच हजार करोड़ से अधिक बकाया है। 2010 में 70 हजार करोड़ का निवेश शुरू किया। वैश्विक महामारी में भी बीते वित्त वर्ष में 1985 करोड़ लाभ अर्जित किया है। सेल ने उत्पादन लागत एवं गुणवत्ता में सुधार किया है। गौरतलब है कि एक जनवरी 2017 से ही इस्पात कर्मियों का वेतन समझौता बकाया है।

chat bot
आपका साथी