पूर्व सांसद ने की बिनय चौधरी मेमोरियल अस्पताल को कोविड सेटर बनाने की मांग

रानीगंज रानीगंज के मंगलपुर में बंद बिनय चौधरी कृष्ण मेमोरियल अस्पताल को कोविड सेंटर और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:53 PM (IST)
पूर्व सांसद ने की बिनय चौधरी मेमोरियल अस्पताल को कोविड सेटर बनाने की मांग
पूर्व सांसद ने की बिनय चौधरी मेमोरियल अस्पताल को कोविड सेटर बनाने की मांग

रानीगंज : रानीगंज के मंगलपुर में बंद बिनय चौधरी कृष्ण मेमोरियल अस्पताल को कोविड सेंटर और सेफ होम बनाने की मांग आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने की है। कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। उससे हम सबको मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। हमने जिला शासक से मिलकर रानीगंज में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर अवगत कराया है। आरटीपीसीआर में जिस तरह से देरी हो रही है, उससे आधा से अधिक लोग देर होने से इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बर्नपुर इस्को प्रबंधन से जिला शासक ने बात कर 200 बेड का कोविड-19 अस्पताल तैयार करवाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ रानीगंज में भी किया जाए ताकि लोग इस महामारी में भी अपनी जान बचा पाए। रानीगंज के बिनय चौधरी मेमोरियल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की मांग भी हुई है। जरूरत पड़ने पर राज्य के मुख्य सचिव, मंत्री मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा।

बराकर स्वास्थ्य केंद्र में दी गई वैक्सीन

बराकर : बराकर स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को वैक्सीन देने का कार्य हुआ। जहां कई लोगों ने वैक्सीन लगवाया। इसके पहले शनिवार को एक नेता वैक्सीन लेने पहुंचे थे। उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया था। इस कारण वहां के कर्मियों ने वैक्सीन देने से इन्कार कर दिया था। इस कारण उन्होंने खुद को नेता का धौंस जमाते हुए वैक्सीन लेने को लेकर दु‌र्व्यवहार किया था। इस कारण शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र में नोटिस लगाकर काम बंद कर दिया गया था। इससे टीका लगाने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हुई थी।

chat bot
आपका साथी