महंगाई से जनता परेशान, केंद्र व राज्य सरकार मौन

रानीगंज रानीगंज ब्लॉक सीपीएम की ओर से पूर्व विधायक रुनु दत्ता के नेतृत्व में रानीगंज के नेत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:21 AM (IST)
महंगाई से जनता परेशान, केंद्र व राज्य सरकार मौन
महंगाई से जनता परेशान, केंद्र व राज्य सरकार मौन

रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक सीपीएम की ओर से पूर्व विधायक रुनु दत्ता के नेतृत्व में रानीगंज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मोड़ पर पथ सभा हुई। पूर्व विधायक रुनु दत्ता ने कहा कि हमलोगों को भले ही जनादेश नहीं मिला है, लेकिन हमलोग आम लोगों के लिए सेवा काम करते रहे हैं और करते रहेंगे। आज लोग मूल्य वृद्धि से परेशान है। महंगाई आसमान छू रही है। लेकिन केंद्र या राज्य सरकार की ओर से महंगाई कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। वर्तमान महामारी में वैक्सीन पर्याप्त नहीं है। सभी को वैक्सीन मिलना चाहिए, इसकी व्यवस्था पर केंद्र व राज्य सरकार को जोर देना चाहिए। युवा माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों में कोई अंतर नहीं है। आज चुनाव के बाद हिसा का दौर चला है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। लोकतंत्र में हिसा का कोई स्थान नहीं है। राज्य की मुख्यमंत्री को हिसा रोकने का कदम उठाना चाहिए। ताकि किसी को परेशानी न हो।

सीटू ने की सभी के लिए निश्शुल्क टीकाकरण की मांग

जामुड़िया : देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई चितित है। पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। वहीं वैक्सीन को लेकर समस्या भी आ रही है। लोगों को टीकाकरण केंद्र से लौटना भी पड़ रहा है। पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने समेत निशुल्क सभी के लिए टीकाकरण की मांग पर बुधवार को सीटू की ओर से जामुड़िया के बीडीओ जिष्णु दे को ज्ञापन सौंपा गया। इसके माध्यम से सभी का कोरोना जांच करने, अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने, आयकर की सीमा से बाहर रहने वाले लोगों के खाते में हर महीने 7,500 रुपये देने, कोरोना योद्धाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने समेत अन्य कई तरह की मांग की गई। तापस कवि ने कहा कि सभी को टीका लगना चाहिए। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को लौटना पड़ रहा है। पहला डोज लेने वाले कई लोग दूसरा डोज लेने के लिए परेशान है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में बेड खाली नहीं मिल रहा है। इन समस्याओं को दूर करना होगा। मौके पर सुकुमार सांगुई, काजल बाउरी, हराधन गोप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी