नियामतपुर फाड़ी के समक्ष माकपा ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता आसनसोल कुल्टी माकपा एरिया कमेटी की ओर से सत्ताधारी दल के इशारे पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:54 PM (IST)
नियामतपुर फाड़ी के समक्ष माकपा ने किया प्रदर्शन
नियामतपुर फाड़ी के समक्ष माकपा ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, आसनसोल : कुल्टी माकपा एरिया कमेटी की ओर से सत्ताधारी दल के इशारे पर पुलिस द्वारा झूठे मामले में फंसाने के विरोध में रविवार शाम नियामतपुर फाड़ी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

इसके पूर्व माकपा कार्यकत्र्ताओं ने रैली निकाली और विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए नियामतपुर फांड़ी पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कार्यकत्र्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में लिखे नारों की तख्तियां भी हाथों में ली थी। मौके पर एरिया कमेटी के सचिव सागर मुखर्जी ने कहां कि पूरे देश में जहां एक और कोरोना महामारी ने आम जनता का जीवन दुश्वार कर दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल में नकली वैक्सीन, नकली अधिकारी व सत्ताधारी नेताओं द्वारा कोरोना का टीका लगाने का काम चल रहा है। ऐसे जनविरोधी कार्याें का वामपंथ विरोध करता है और इस पर आम लोगों को लेकर हमेशा से आंदोलन करते आ रहा है और करते रहेगा। राजनीति में किसी भी समाज विरोधी कार्य का विरोध करना किसी भी राजनीति दल का अधिकार है। लेकिन देखा जा रहा है कि राज्य सरकार के विरुद्ध किसी प्रकार का शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर भी राज्य सरकार की पुलिस तृणमूल नेताओं के इशारे पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दे रही है, जो कि संविधान का गला घोंटने जैसा है। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर व वर्तमान में निगम की प्रशासक सदस्य तबस्सुम आरा वैक्सीनेशन के एक कैंप में एक महिला को सूई लगा देती हैं। उन्होंने सूई लगाने का न कोई प्रशिक्षण लिया है और न हीं स्वास्थ्य कर्मी हैं। इस पर प्रशासन को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वामपंथियों द्वारा एक ज्ञापन कुल्टी बोरो कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से सौंपा गया, लेकिन देखा गया कि नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने तृणमूल नेताओं के इशारे पर तीन वामपंथी नेता समेत 16 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर दिया। जिसका विरोध माकपा समर्थक करते हैं। अगर पुलिस और तृणमूल को लगता है कि विरोधियों पर झूठा मुकदमा कर अपनी गलती को छिपाया जा सकता है और समाज की आवाज को दबाया जा सकता है तो यह उनकी बड़ी भूल है। हमारा आंदोलन क्रमबद्ध होता रहेगा। मौके पर सुजीत भट्टाचार्य, देवानंद प्रसाद, विनोद सिंह, अशोक साहू, जावेद अंसारी सहित बड़ी संख्या में माकपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी