तीसरी लहर के लिए सेंट्रल कमेटी तैयार

जागरण संवाददाता आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आपातकालीन बैठक रविवार शा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 10:32 PM (IST)
तीसरी लहर के लिए सेंट्रल कमेटी तैयार
तीसरी लहर के लिए सेंट्रल कमेटी तैयार

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आपातकालीन बैठक रविवार शाम को की गई। बैठक में कमेटी द्वारा कोरोना संकट के दौरान किये कार्यों की समीक्षा एवं तीसरी लहर से निपटने के लिए किये जाने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी इलाके के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कोरोना काल में मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रही। राशन, आक्सीजन, सेनेटाइजर, पीपीई किट के साथ मेडिसिन भी लोगों को मुहैया कराई है। उन्होंने कहा कि इस तरह से आने वाली तीसरी लहर के लिए भी हम लोग तैयार हैं और मानवता की सेवा गुरुओं के आदर्श पर चलकर करते रहेंगे। सेंट्रल कमेटी के कार्यकारी प्रधान सह सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के सहयोग से शिल्पांचल में 5 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें तकरीबन 1700 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ली। शीघ्र ही दुर्गापुर में भी वैक्सीन कैंप का आयोजन किया जायेगा। संस्था की ओर से गुरुद्वारों में पूरे 15 कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में लोग स्वास्थ्य साथी कार्ड का फार्म लेकर आवेदन कर सकते हैं। तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए हम लोग तैयार हैं। सेंट्रल कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह ने कहा आने वाले दिनों में इलाके में पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन रानीगंज , दुर्गापुर ,ब‌र्द्धमान ,आसनसोल और निरसा इलाकों में दी जाएगी। चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा ने कहा समीक्षा बैठक की गई है। आगे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने क्या कार्य किए हैं, उस पर भी विचार हुआ और आने वाले दिनों में खास करके कोरोना महामारी की जो तीसरी लहर आ रही है उसके बचाओ पर भी चर्चा हुई। वही नौवें गुरु तेगबहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व का शिल्पांचल में आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी