केंद्र व राज्य की नाकामियों से कोरोना की दूसरी लहर आयी

संवाद सहयोगी अंडाल अंडाल के संघश्री क्लब प्रांगण में रेड वोलेंटियर्स अंडाल शाखा के पचास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:24 PM (IST)
केंद्र व राज्य की नाकामियों से कोरोना की दूसरी लहर आयी
केंद्र व राज्य की नाकामियों से कोरोना की दूसरी लहर आयी

संवाद सहयोगी, अंडाल : अंडाल के संघश्री क्लब प्रांगण में रेड वोलेंटियर्स अंडाल शाखा के पचास दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लाल माटी हाट का उद्घाटन भी किया गया। यहां मुख्य वक्ता के रूप में माकपा के युवा संगठन डीवाइएफआइ की केंद्रीय नेता दीपशिता धर शामिल हुई। मौके पर अंडाल के विभिन्न स्वेच्छा सेवी संगठनों को भी सम्मानित किया गया है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा की। देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए केंद्र व राज्य सरकार को दोषी ठहराया गया।

दीपशिता धर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने लोगों की सुरक्षा का उपाय नहीं किया। जिसके कारण कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा। इसमें काफी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अब भी सरकार सतर्क नहीं है। जिसका नतीजा है कि सभी को टीका सही से नहीं मिल रहा है। सरकार की खामियों के कारण मनुष्य की सेवा के लिए रेड वोलेंटियर्स की टीम सड़क पर उतरी एवं अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में जुटे रहे। उन्हें भी टीका नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेड वोलेंटियर्स जाति, धर्म से हटकर मनुष्य की सेवा में लगी है। सरकार काम करती तो हमलोगों को यह काम नहीं करना पड़ता। बिना स्वार्थ के ही रेड वोलेंटियर्स लोगों की सेवा में लगे हुए है। सरकार की नाकामी इस बात से पता चलती है कि लोगों को फर्जी टीका भी दिया गया। हमलोग जनता के लिए काम करते रहेंगे एवं जनता के लिए सरकार से सवाल भी करते रहेंगे। मौके पर मैनाक मुखर्जी, आदित्य राय, सुभन पाल, सुभाष खान, हेमंत प्रभाकर, सुभाष बाउरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी