कोरोना की विकट परिस्थिति में जनसेवा में जुटा सिख समुदाय

जागरण संवाददाता आसनसोल सिख वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को आसनसोल कोर्ट रोड स्ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 10:44 PM (IST)
कोरोना की विकट परिस्थिति में जनसेवा में जुटा सिख समुदाय
कोरोना की विकट परिस्थिति में जनसेवा में जुटा सिख समुदाय

जागरण संवाददाता, आसनसोल : सिख वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को आसनसोल कोर्ट रोड स्थित पूजा कमेटी परिसर में रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्य में बेहतर करने वालों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक को सोसायटी की ओर सम्मानित किया गया। इस दौरान रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर मंत्री ने उत्साहित किया। मौके पर मंत्री ने कहा की 10 वर्ष पहले आसनसोल में सिख वेलफेयर सोसायटी की स्थापना हुई थी। उस समय भी वह इससे जुड़े थे और हमेशा कोशिश रहती है कि सिख सोसायटी की और से किए जा रहे जनहित के कार्यों में शामिल हो सकें। सिख समुदाय इस कोरोना महामारी के समय जगह-जगह पर जन सेवा करते नजर आ रहा है। कोरोना काल में जब रक्त की कमी है उस समय रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय पहल है। विज्ञान की तरक्की के कारण अब अस्पतालों में राज्य सरकार ने ब्लड सेपरेशन यूनिट लगा दिया है। जिसके कारण 50 यूनिट रक्त 150 लोगों को दिया जा सकता है। पांच वर्ष पहले आसनसोल के जिला अस्पताल में भी ब्लड सेपरेशन यूनिट लगा दिया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सोसायटी के संस्थापक अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी, प्रवीर धर, डा. सज्जन सिंह, आसनसोल दक्षिण थाना के प्रभारी अभिजीत चटर्जी, पूर्व पार्षद अनिमेष दास, उत्पल सेन, एसबीआइ मैनेजर अमृता कौर, हरजीत सिंह बग्गा, जगदीश सिंह संदू, महेंद्र सिंह सलूजा, तरसेम सिंह, मनजीत सिंह भंगू, हरदेव सिंह, अजीत सिंह, डा. सज्जन सिंह, डा. गुरदीप कौर, डा. अरुण अग्रवाल, डा. विश्वजीत घोष, डा. संजीत चटर्जी, रिटू महापात्रा, जसपाल सिंह, संतोक सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी