110 लोगों को दिया गया दूसरा डोज

संवाद सहयोगी बेनाचिति पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के लिए लोगों को परेशान होना पड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:27 PM (IST)
110 लोगों को दिया गया दूसरा डोज
110 लोगों को दिया गया दूसरा डोज

संवाद सहयोगी, बेनाचिति : पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दूसरे डोज का समय भी पार हो रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे है। ऐसे समय में लोगों की सुविधा के लिए दुर्गापुर के सागरभांगा स्थित चार नंबर बोरो कार्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां 110 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। टीका लगने से लोगों में खुशी देखने को मिली। टीकाकरण के मौके पर बोरो चेयरमैन सह पार्षद सुनील चटर्जी, विकास पारिख सहित विभाग एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। सुनील चटर्जी ने कहा कि टीका कम होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इलाके के लोगों को भी परेशानी हो रही थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका मिलने पर बोरो कार्यालय में शिविर का आयोजन कर टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को आसानी से टीका लग सके। पहला डोज का टीका नहीं रहने से थोड़ी समस्या हो रही है। टीका आते ही पहला डोज भी दिया जाएगा।

अगले आदेश तक टीकाकरण अभियान स्थगित : सेल आइएसपी के बर्नपुर स्थित बीयूसी मैदान में चल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इससे संबंधित सूचना चस्पा कर दी गई है। हालांकि टीकाकरण को स्थगित करने का कोई कारण नहीं दिया गया है। बताया जाता है कि कोरोना का टीकाकरण अभियान सेल आइएसपी के स्थायी व ठेका श्रमिकों के साथ उनके परिवारों के लिए शुरू किया गया था। जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लगा दिया गया है। लेकिन फिलहाल अगले सूचना तक इसे स्थगित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी