तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर की शुरुआत

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल इंजीनियरिग कालेज सहित जेआइएस ग्रुप के विभिन्न कालेज के छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:37 PM (IST)
तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर की शुरुआत
तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर की शुरुआत

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल इंजीनियरिग कालेज सहित जेआइएस ग्रुप के विभिन्न कालेज के छात्र- छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मियों उनके परिजनों सहित 30 हजार लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। शनिवार को उक्त बातें आसनसोल इंजीनियरिग कालेज में आयोजित तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण के उद्घाटन समारोह के दौरान कालेज के सलाहकार अतिन चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिग से जुड़ी शिक्षा देने के साथ ही देश के विभिन्न सामाजिक कार्यों में निरंतर प्रयासरत रहता है। उन्होंने कहा कि जेआइएस ग्रुप के एमडी सरदार तरनजीत सिंह के दिशा निर्देश पर कालेज प्रशासन तीन दिनों तक कैंप लगाकर वैक्सीन देगा। उद्घाटन समारोह के दौरान नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कालेज प्रशासन ने वैक्सीन शिविर का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है, जिसकी वास्तविक मिशाल जेआइएस ग्रुप प्रस्तुत कर रहा है। ईएसआइ अस्पताल आसनसोल के अधीक्षक डा. अतनु भद्र ने कहा कि कोरोना के कहर से पूरा विश्व तबाह है। ऐसे में कालेज प्रशासन कोरोना टीका कैंप का आयोजन कर सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड अनिवार्य हो गया है। अब कोविड वैक्सीन भी सभी के लिए जरूरी है। संत विन्सन स्कूल के प्रिसिपल ने प्रथम टीका लेकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए सतर्कता जरूरी है। शिविर में शाम 6 बजे तक 456 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी थी। उद्घाटन समारोह के दौरान कालेज के प्रिसिपल पीपी बनर्जी, पूर्व पार्षद श्रावणी मंडल, कालेज के रजिस्ट्रार जीके पांडा,सहायक रजिस्ट्रार गुरजीत सिंह, प्रोफेसर डा. देबाशीष सरकार, डा. एएन मंडल, रोबिन अग्रवाल, बिदिशा बनर्जी, हीरक गुप्ता, खुशी बनर्जी, कोलकाता वेलव्यू अस्पताल के वरिष्ठ कार्यपालक शिबू दत्ता, तनिया साहा आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी