जिले में मिले 207 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1317

जागरण संवाददाता आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:33 PM (IST)
जिले में मिले 207 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1317
जिले में मिले 207 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1317

जागरण संवाददाता, आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार हो गई। बीते 24 घंटे में जिले में रिकार्ड 207 संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1317 पहुंच गई है।

जिले में अब तक कुल 18 हजार 371 संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसमें से 16881 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 173 संक्रमितों की मौत हुई है। यानि के बीते 2 दिन में ही जिले में 450 से अधिक कोरोना संक्रमित पाये गये है।

जिले में कोरोना की दूसरी लहर के कारण सोमवार से सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति भी 50 फीसदी करने का निर्देश दिया गया है। एक ओर कोरोना तेजी फैल रहा है। वहीं लोग अभी भी लापरवाह बने हुए। विशेषकर चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी