आसनसोल व दुर्गापुर के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड

आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के स्कू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:39 PM (IST)
आसनसोल व दुर्गापुर के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड
आसनसोल व दुर्गापुर के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड

आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सह कोविड-19 से जुड़े मामलों के नोडल अधिकारी मनीष जैन की अध्यक्षता में आसनसोल व दुर्गापुर में बुधवार को बैठक की गई। बैठक में आसनसोल एवं दुर्गापुर नगर निगम के अधिकारियों के अलावा एडीडीए व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के बाद जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में संबंधित विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी अस्पतालों से अनुरोध किया जाएगा कि वह बेड की संख्या बढ़ाए, ताकि मरीजों को इलाज की सुविधा मिल सके। रेलवे एवं अन्य सार्वजनिक उपक्रमों से भी कोरोना से जुड़े मेडिकल सुविधा तथा जांच बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। जिले में सेफ होम एवं आइसोलेशन को लेकर चर्चा की गई। हर स्तर पर जागरूकता बढ़ाने का जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि वे लोग ऐसे क्षेत्र को चिन्हित करें जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जरूरत पड़ने पर स्टील प्लांटों से ऑक्सीजन ली जाएगी। जिले में कोरोना से जुड़ी दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, इस पर भी जोर दिया गया। बैठक में आसनसोल नगरनिगम के आयुक्त सह एडीडीए सीईओ नितिन सिघानिया, सीएमओएच डॉ. अश्विनी कुमार माझी, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, डॉ. दीपक गांगुली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी