कोरोना को रोकने के लिए चिरेका चला रहा अभियान

आसनसोल कोरोना संक्रमण अब तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में सावधानी व सतर्कता ही कारगर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:52 PM (IST)
कोरोना को रोकने के लिए चिरेका चला रहा अभियान
कोरोना को रोकने के लिए चिरेका चला रहा अभियान

आसनसोल : कोरोना संक्रमण अब तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में सावधानी व सतर्कता ही कारगर उपाय है। चितरंजन रेल कारखाना के महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना से बचाव और सुरक्षा के बाबत जरूरी मानदंडों का कड़ाई व सावधानी से पालन किया जा रहा है।

नगर में महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्यशाला, विभिन्न प्रवेश द्वार, बाजार व सार्वजनिक जगहों पर जन जागरूकता अभियान व पोस्टर लगाए जा रहे हैं। रेल नगरी में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी कोरोना से बचाव के उपाय जैसे घर से निकलते समय चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग निरंतर अंतराल पर करते रहें, कम से कम दो मीटर की दूरी का पालन अवश्य करें, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, दुकानदार और ग्राहक सभी मास्क पहने और दुकानों के आगे सफेद गोला बनाकर आपसी दूरी का पालन करें का प्रचार किया जा रहा है। चिरेका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वरीय अधिकारियों की टीम भीड़ भाड़ वाली जगहों, बाजारों और शहरों का निरीक्षण कर रही है। वहीं महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप लगातार वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के रोकथाम के कारगर उपायों का पालन व वर्तमान परिस्थिति की जानकारी के लिए बैठक कर रहे हैं। उन्होंने संक्रमण की जांच व टीकाकरण पर विशेष जोर दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप कस्तूरबा गांधी अस्पताल के निर्धारित स्थान पर प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान कर्मचारियों व इनके आश्रितों का टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी