कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, फिर भी सभी बेपरवाह

जामुड़िया पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। दूसरी लहर में भारत में कोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:25 PM (IST)
कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, फिर भी सभी बेपरवाह
कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, फिर भी सभी बेपरवाह

जामुड़िया : पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। दूसरी लहर में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके आम जनता से लेकर प्रशासन तक गंभीर नहीं है। बात करें पश्चिम बंगाल की तो बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है। शनिवार को पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हुआ। जिन क्षेत्रों में चुनाव होना बाकी है वहां चुनावी रैलियां व जनसभा होना स्वभाविक है। आश्चर्य की बात तो यह है कि रैलियों व जनसभाओं में कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है। सरकार हो या पुलिस प्रशासन कोई भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित लोगों को भले ही देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का ध्यान नहीं है, लेकिन आम जनता चितित तो है, बस लापरवाह बनी है। इस समस्या को लेकर हमने कुछ आम जनता की राय जानी। पिछली बार कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो गया था। उस समय हम जैसे आम इंसान को जितनी तकलीफ हुई, जिदगी भर नहीं भूल सकते। फिर से देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। लेकिन सरकार हो या प्रशासन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने पुन: हम जैसे आम इंसान को चिता में डाल दिया है। देश में लॉकडाउन न लगाना पड़े, इससे पहले प्रशासन को सचेत होने की जरूरत है। अशोक कुमार बागदी, जामुड़िया

------------------------------------ राजनीतिक सभा हो या कोई अन्य कार्यक्रम, कोरोना को लेकर लोग गंभीर नहीं है। सफर के दौरान भी लोग कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं। प्रशासन अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो देश में पुन: पहले जैसी स्थिति बन सकती है। सरकार को अभी से कोई सख्त नियम बनाने की आवश्यकता है। अनिल कोइरी, जामुड़िया

--------------------------------------------

पिछली बार कोरोना के कारण हम जैसे गरीबों ने अधिक समस्या झेली है। देश में कोरोना ने पुन: रफ्तार पकड़ ली है। हमें पिछली बार की गलती से सीख लेने की आवश्यकता है। प्रशासन ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वसीर अंसारी, जामुड़िया

------------------------------ भारत द्वारा बनाई गई वैक्सीन को हर एक नागरिक तक पहुंचाने की आवश्यकता है। जब तक कोरोना पर पूर्ण रूप से काबू नहीं मिलता तब तक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लॉकडाउन लगाने से हर तबके के लोगों को असुविधा होगी। हर एक नागरिक को मिलकर कोरोना के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि देश में लॉकडाउन लगाने की स्थिति ना आए। शुभम बरनवाल, दुकानदार, जामुड़िया

----------------------------------------- आम जनता तो फिर भी सतर्क है, लेकिन चुनाव के दौरान नेता बेवजह की भीड़ इकट्ठा कर कोरोना को खुली दावत दे रहे हैं। प्रशासन को जनसभा पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने हमें फिर से एक बार गहरी चिता में डाल दिया है। अगर लोग जल्द ना संभले तो फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। लॉकडाउन हुआ तो सबको नुकसान होगा। चंद्रजीत यादव, कुनुस्तोरिया कोलियरी

chat bot
आपका साथी