तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी लोग बने हुए हैं बेपरवाह

बराकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:20 AM (IST)
तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी लोग बने हुए हैं बेपरवाह
तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी लोग बने हुए हैं बेपरवाह

बराकर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इससे स्थिति भयावह हो सकती है। अभी भी लोग बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते देखे जा सकते हैं। जबकि बराकर स्टेशन मोड़ में एक व्यापारी पिता पुत्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पिता पुत्र दोनों घर में क्वारंटाइन होकर इलाज करा रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण बराकर स्टेशन रोड तथा बेगुनिया बाजार में लोग बिना मास्क के ही खरीदारी कर रहे हैं। कोरोना को लेकर स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाना बंद कर दिया गया है। जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने का अंदेशा बना हुआ है। इस संबंध में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के विरुद्ध जल्द चैंबर सदस्यों की एक बैठक बुलाई जाएगी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

टीका लेने गए अधिवक्ता के साथ धक्का-मुक्की, घायल

आसनसोल : आसनसोल कोर्ट परिसर के माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ बिल्डिग में शनिवार को कोरोना वैक्सीन लेने गए आसनसोल अदालत के वकील रमाकांत गिरी सुरक्षा कर्मियों के धक्का-मुक्की में घायल हो गए। बताया जाता है कि वह अपने परिवार के लिए वैक्सीन लेने गए थे। वहां पर पुलिस के साथ उनका कुछ विवाद हो गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। उन्हें बेहतर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना पाकर आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी व कार्यकारिणी सदस्य अभय गिरी समेत दर्जनों वकील उन्हें देखने गए। इस घटना से वकीलों में रोष है। घटना की सूचना आसनसोल साउथ थाना को दी गई है।

chat bot
आपका साथी