अस्पताल में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को भी मिले प्रोत्साहन भत्ता

बर्नपुर बर्नपुर अस्पताल में कोरोना को लेकर सभी मेडिकल कर्मी व ठेका श्रमिक कोरोना मरीजो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:10 AM (IST)
अस्पताल में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को भी मिले प्रोत्साहन भत्ता
अस्पताल में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को भी मिले प्रोत्साहन भत्ता

बर्नपुर : बर्नपुर अस्पताल में कोरोना को लेकर सभी मेडिकल कर्मी व ठेका श्रमिक कोरोना मरीजों की देखभाल व कोविड 19 में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन सेल आइएसपी प्रबंधन द्वारा जारी आदेश में प्रशिक्षु नर्सिंग व पारा मेडिकल कर्मियों को प्रतिदिन 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। वहीं इंटक ने समस्त मेडिकल स्टाफ और ठेका श्रमिक जो अस्पताल में कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी यह प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।

इंटक नेता सह ठेकेदार मजदूर कांग्रेस के महासचिव अजय राय ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव और दूसरी लहर में बर्नपुर अस्पताल के मेडिकल स्टॉफ, चिकित्सक व अस्पताल से जुड़े समस्त कर्मी जी जान से लगे हैं। वे फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे हैं। मगर सेल आइएसपी प्रबंधन ने सिर्फ प्रशिक्षु नर्सिंग एवं पारा मेडिकल कर्मी को ही 200 रुपये प्रतिदिन व माह के 5200 रुपये देने की घोषणा की है। इन्हें यह राशि मिलनी चाहिए, लेकिन अस्पताल में कोरोना मरीज के आने से लेकर पूरी देखभाल करने, अस्पताल में सफाई करने सहित अन्य आवश्यक कार्य से जुड़े श्रमिकों को भी प्रोत्साहन राशि मिलनी चाहिए। लेकिन आइएसपी प्रबंधन इन कर्मियों के साथ भेदभाव कर रहा है। इससे यहां काम करने वाले ठेका कर्मियों में प्रबंधन के प्रति काफी रोष है। उन्होंने कहा कि इस तरह से भेदभाव किया गया तो यहां काम करने वाले कर्मचारी कोरोना मरीजों का सेवा करना छोड़ देंगे। इसके बाद लोगों को काफी परेशानी होगी। कई संक्रमितों की स्थिति खराब हो सकती है। इसके लिए सेल प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

chat bot
आपका साथी