प्रकृति रक्षा का संदेश देते सीआइएसएफ जवानों ने किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता दुर्गापुर प्रकृति एवं पेड़-पौधा की रक्षा के संकल्प के साथ सीआइएसएफ यूनिट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:57 PM (IST)
प्रकृति रक्षा का संदेश देते सीआइएसएफ जवानों ने किया पौधारोपण
प्रकृति रक्षा का संदेश देते सीआइएसएफ जवानों ने किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : प्रकृति एवं पेड़-पौधा की रक्षा के संकल्प के साथ सीआइएसएफ यूनिट दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) की ओर से रविवार को बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के कवि गुरु इलाके में खाली जमीन पर तकरीबन साढ़े तीन हजार पौधे लगाए गए। जहां डीएसपी के स्वास्थ्य निदेशक एंड एचएस डा. केएन ठाकुर, डीआइजी शरद कुमार, अधिशासी निदेशक असीम पॉल, एएसपी के अधिशासी निदेशक सुब्बाराव और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मेगा पौधारोपण अभियान का उद्घाटन किया गया। साथ ही संरक्षणिका के तत्वावधान में बच्चों और बुजुर्गों ने भी पौधे लगाए और उन्हें वृक्षों के महत्व के बारे में बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि पौधा लगाना एवं उसकी रक्षा करना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। हर किसी को पौधा लगाना चाहिए एवं पेड़-पौधों की रक्षा करनी चाहिए। वातावरण असंतुलित होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग का खतरा देखा जा रहा है। प्राकृतिक विपदा का भी वह एक कारण है। सीआइएसएफ की ओर से हमेशा इस तरह के सामाजिक दायित्वों को निभाया जाता है। कमांडेंट शक्तिपाल शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जहां सहायक कमांडेंट स्वपनिल उबाले, उत्पल पाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

डीटीपीएस इकाई में सीआइएस जवानों ने किया पौधरोपण : सीआइएसएफ के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन यूनिट में भी रविवार को पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जहां कमांडेंट संजीत कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। जिसमें इकाई के बल सदस्यों के अलावा संरक्षिका के सदस्यों, बच्चों व आम नागरिकों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। डीटीपीएस के लाइन परिसर, संयंत्र के अंदर एवं कालोनी में फलदार पौधे आम, अमरूद, जामून, नीम का पौधा लगाया गया। जिसमें बल के जवान भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि सीआइएसएफ के जवान देश की आतंरिक सुरक्षा के साथ-साथ चुनावों में अपने दायित्व को निभाते है। वर्तमान में सरकार द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भी अपना दायित्व निभा रहे है।

chat bot
आपका साथी