चार्टर्ड रीजन काउंसिल का हुआ चुनाव

संवाद सहयोगी रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट रीजनल काउंसिल एवं ईस्टर्न रीजन के कार्यकारिण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:07 PM (IST)
चार्टर्ड रीजन काउंसिल का हुआ चुनाव
चार्टर्ड रीजन काउंसिल का हुआ चुनाव

संवाद सहयोगी, रानीगंज : चार्टर्ड अकाउंटेंट रीजनल काउंसिल एवं ईस्टर्न रीजन के कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव टीडीबी कालेज में शनिवार को हुआ। रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्था के सदस्यों ने रानीगंज टीडीबी कालेज मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्किल के सपन लायल्का ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में आज चार्टर्ड अकाउंटेंट रीजनल काउंसिल एवं ईस्टर्न रीजन कमेटी के लिए चुनाव हो रहा है रीजनल काउंसिल के लिए 11 प्रार्थी चुनाव में हैं। जिसमें पांच सदस्यों को चुनना है। सेंट्रल काउंसिल में कुल छह प्रार्थी उम्मीदवार के रूप में है जिसमें 3 सदस्यों को चुनना है। रानीगंज शाखा में कुल 167 वोटर है अन्य चुनावों की तरह ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ। चार्टर्ड अकाउंटेंट सौरभ सराफ ने कहा कि यह कमेटी तीन वर्षों के लिए है। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंस एवं सरकारी निर्देश का पालन किया गया है। कोलकाता चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान से अधिकारी बैलट बाक्स एवं चुनाव अधिकारी के रूप में आए। टीडीबी कालेज के प्रिसिपल की देखरेख में यह चुनाव हुआ है। उसके पश्चात कालेज के प्रिसिपल एवं पुलिस के सामने बैलेट बाक्स को सील करके कोलकाता भेजा गया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट गोपाल अग्रवाल, रूबी गढ़वाला, संजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल ने कहा कि काफी शांति पूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न हुआ है वैश्विक महामारी कोरोना के समय में बहुत से चार्टर्ड अकाउंटेंट दूसरे राज्यों के चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्किल के सदस्य हैं परंतु समय को देखते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट भारत स्तर के प्रतिष्ठान के द्वारा जो चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्य कोरोना के वक्त अपने-अपने घर आए हुए हैं कहीं से भी वोट देने का प्रावधान किया गया है।

chat bot
आपका साथी