ऑक्सीजन व दवाइयों में व्यापारियों को सहूलियत दे सरकार

आसनसोल कोरोना संकट में देश के छोटे व्यापारियों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:00 AM (IST)
ऑक्सीजन व दवाइयों में व्यापारियों को सहूलियत दे सरकार
ऑक्सीजन व दवाइयों में व्यापारियों को सहूलियत दे सरकार

आसनसोल : कोरोना संकट में देश के छोटे व्यापारियों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आसनसोल चैंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। झा ने पत्र में लिखा है कि देश बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ ही आम छोटे, मध्यम व्यवसायी एवं उद्योगपति भी देश चलाने के लिए समय पर आयकर, जीएसटी एवं विभिन्न प्रकार का टैक्स देते हैं। इस महामारी के समय सबसे ज्यादा समाजसेवा का काम भी व्यवसायी वर्ग ही कर रहा है। केंद्र सरकार इस महामारी में हम व्यवसायियों के हित के लिए क्या सोच रही है। आज जब कोई व्यवसायी इस महामारी की चपेट में आता है तो सुनने को मिलता है अभी अस्पताल में जगह नहीं है और अगर जगह मिल भी गई तो ऑक्सीजन नहीं है। ऑक्सीजन ब्लैक में लेकर आ गया तो दवाइयों की धांधली। अस्पताल तो पैसा इस तरह लूट रहे हैं कि चंबल के डकैत भी शर्मा जाए। उसके बावजूद अस्पताल में क्या इलाज हो रहा है भगवान ही जाने। जो बच गया तकदीर है और जो मर गया उसे कोरोना का कफन पहना कर पैसे ले लिया। इसलिए प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि जो व्यवसायी देश को चलाने में हर तरह का मदद करता हो उसके लिए अस्पताल से लेकर ऑक्सीजन एवं दवाइयों में सरकार की तरफ से सहूलियत होनी चाहिए । व्यवसायियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दें एवं देश को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त करें।

सीटू ने की चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की मांग

उखड़ा : माकपा के श्रमिक संगठन सीटू की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर अंडाल बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें चिकित्सा सुविधा बढ़ाने, सभी लोगों को वैक्सीन देने समेत अन्य मांग की गई। सीटू नेता अंजन बक्शी ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को सही चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पतालों में बेड मरीजों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में अस्पतालों में बेड बढ़ाना चाहिए। जिन मजदूरों की नौकरी चली गई है, उनका ध्यान रखना चाहिए। आयकर सीमा के नीचे रहने वाले लोगों को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 10 किलो राशन सामग्री दिया जाना चाहिए। मौके पर सुभाष खां, प्रदीप मंडल, संध्या रूइदास, देवमिता सरकार आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी