श्रमिकों का अधिकार छीन रही केंद्र सरकार

दुर्गापुर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र हिद मजदूर सभा यूनिट की ओर से बुधवार को इस्पातनगरी स्थित के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
श्रमिकों का अधिकार छीन रही केंद्र सरकार
श्रमिकों का अधिकार छीन रही केंद्र सरकार

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र हिद मजदूर सभा यूनिट की ओर से बुधवार को इस्पातनगरी स्थित केंद्रीय श्रम संगठन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिसमें काफी संख्या में श्रमिकों ने हिस्सा लिया एवं श्रम आयुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। एचएमएस के जिला महासचिव सुकांत रक्षित ने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। दूसरी ओर श्रमिक विरोधी बिल लाकर श्रमिकों के अधिकार को छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो बिल लाया गया है, उससे श्रमिकों के आठ घंटा का अधिकार छीनकर 12 घंटा किया जा रहा है। नया बिल से श्रमिक अपने वेतन वृद्धि की मांग एवं आंदोलन नहीं कर सकेंगे, उन्हें बोनस नहीं मिलेगा। कोई भी आंदोलन करने के लिए या श्रम विभाग का दरवाजा खटखटाने के लिए पहले कारखाना के मालिक की अनुमति लेनी होगी। श्रमिकों को श्रमिक संगठन करने का अधिकार भी नहीं रहेगा। केंद्र को मजदूर विरोधी दल इस बिल को वापस लेना चाहिए। जिसके खिलाफ हमारा आंदोलन जारी है। मौके पर एएसपी यूनिट के महासचिव अनुपम चौधरी, तापस राय, अरूप दास, देवव्रत दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी