कोरोना से आइएसपी के जीएम व कर्मी की मौत

बर्नपुर सेल आइएसपी में कोरोना संक्रमण से महाप्रबंधक प्रभारी डॉ. सत्यजीत जेना व एक आइएसपी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:54 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:54 AM (IST)
कोरोना से आइएसपी के जीएम व कर्मी की मौत
कोरोना से आइएसपी के जीएम व कर्मी की मौत

बर्नपुर: सेल आइएसपी में कोरोना संक्रमण से महाप्रबंधक प्रभारी डॉ. सत्यजीत जेना व एक आइएसपी कर्मी रविकांत कुमार की मौत हो गई। इससे आइएसपी के अधिकारियों एवं कर्मियों में शोक का माहौल है। कर्मी कोरोना से बचाव को लेकर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इससे लेकर कर्मियों में आक्रोश है। डॉ. सत्यजीत जेना आइएसपी के एचआरडी विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी थे। एमटीआइ रांची से दो वर्ष पहले ही आइएसपी में योगदान दिया था। 15 दिनों से कोरोना से संक्रमित होने के कारण उनका इलाज आईक्यू सिटी में चल रहा था। गुरुवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। वही दूसरी ओर आइएसपी कर्मी रविकांत केंद्रीय वर्कशॉप में कार्यरत थे। विदित हो कि कुछ सप्ताह पहले आइएसपी में लगातार बड़ी संख्या में कर्मी और अधिकारी संक्रमित हो रहे थे। इसके बावजूद यहां कर्मियों के टीकाकरण की व्यवस्था नहीं की गई। आइएसपी में कई दिनों से टीकाकरण बंद है। कर्मियों का कहना है कि पूरे लॉकडाउन उन लोगों ने कार्य किया था। अभी फिर कार्य कर रहे हैं। फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में उन से काम लिया जा रहा है, लेकिन कोरोना से बचाव को लेकर जो इंतजाम होने चाहिए वह नहीं है। उन लोगों को वैक्सीन भी नहीं मिल रही है।

मास्क न पहनने पर होगी कानूनी कार्रवाई

बराकर: आसनसोल नगर निगम की प्रशासक बोर्ड सदस्य सह पूर्व उपमेयर तबस्सुम आरा ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को बराकर का दौरा किया। इस दौरान बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी, बेगुनिया बाजार, डिसरगढ़ रोड, स्टेशन रोड का मुआयना किया। सब्जी मंडी का दौरान करने के दौरान सब्जी विक्रेताओं से कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित समय का पालन करें । बिना मास्क पहने कोई देखा गया तो , ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सेनेटरी विभाग के एसआइ सपन मित्र, दीप भट्टाचार्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी