कैट ने पोर्टल भारत ई-मार्केट के लोगो को लांच किया

आसनसोल कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्केट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:46 PM (IST)
कैट ने पोर्टल भारत ई-मार्केट के लोगो को लांच किया
कैट ने पोर्टल भारत ई-मार्केट के लोगो को लांच किया

आसनसोल : कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्केट का लोगो (प्रतीक चिह्न) शुक्रवार को नई दिल्ली में लांच करते हुए देश के ई कॉमर्स व्यापार में भारत के व्यापारियों और ई-कॉमर्स व्यापार को विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के चंगुल से आजाद कराने के मजबूत इरादों की घोषणा कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए कैट के बंगाल चैप्टर अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि मेरे लिए, मेरे देश के लिए को भारत ई-मार्केट के टैग लाइन को लोगों के साथ जोड़ते हुए कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत मिशन को देश के व्यापारियों और ई-कॉमर्स व्यापार के लिए जारी किया है। कैट ने घोषणा की है की भारत ई-मार्केट पोर्टल पर चीन में बना कोई भी सामान नहीं बेचा जाएगा। यह पोर्टल इस वर्ष दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस से भाग लेते हुए केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भारत ई-मार्केट को लांच करने के कैट के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत को अमली जामा पहनाने के लिए मील का पत्थर बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी ई-कॉमर्स कंपनी की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि कोई भी सरकार की नीतियों का उल्लंघन करेगा तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी