व्यवसायी के घर के पास बम विस्फोट

जागरण संवाददाता दुर्गापुर पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बम विस्फोट की घटना कम होने का न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:41 PM (IST)
व्यवसायी के घर के पास बम विस्फोट
व्यवसायी के घर के पास बम विस्फोट

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बम विस्फोट की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे इलाके में कभी भी बड़ी अशांति होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। अब तक बमबाजी के मामले में पुलिस की ओर से कड़ा कदम नहीं उठाया गया है। इसका नतीजा है कि अराजक तत्वों का हौसला बढ़ रहा है। लावदोहा के पाटसौड़ा ग्राम में व्यवसायी प्रदीप मंडल के घर के पास बम विस्फोट हुआ। इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप को गलत बताया है।

पाटसौड़ा गांव के प्रदीप मंडल के घर के दीवार पर बम फेंका गया, जिसके फटने से लोगों में भय व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर रविवार सुबह जितेंद्र तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे एवं लोगों से बातचीत की एवं उन्हें भय मुक्त रहने को कहा। जितेंद्र तिवारी ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर पांडवेश्वर के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि कई दिनों से पांडवेश्वर में बम-गोली की राजनीति चल रही है। तृणमूल कांग्रेस के मधाईपुर के नेता गौतम घोष एवं कंचन के नेतृत्व में बीरभूम से लोगों को लाया जा रहा है एवं बम तैयार करवाया जा रहा है। यहां दो दिन पहले भी ऐसी घटना हुई थी। हमारे शक्ति केंद्र का जुलूस था, उसके पहले आतंक का परिवेश तैयार करने की कोशिश की जा रही है। लोकतंत्र में बम-गोली की भाषा नहीं चलती। राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी का जीवन ले यही ठीक नहीं है। पुलिस अगर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन को बाध्य होंगे। यह बर्दाश्त नहीं होगा। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

chat bot
आपका साथी