टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में उबाल

जागरण संवाददाता आसनसोल नारद कांड में ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम मंत्री सुब्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:47 PM (IST)
टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में उबाल
टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में उबाल

जागरण संवाददाता, आसनसोल : नारद कांड में ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को राज्य के साथ-साथ शिल्पांचल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। सुबह गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही हट्टन रोड मोड़ जीटी रोड पर परिवहन यूनियन नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। जीटी रोड आश्रम मोड़ पर नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी और टीएमसी नेता रबिउल इस्लाम के नेतृत्व में पीएम का पुतला फूंका गया। अमरनाथ चटर्जी ने इसे बदले की भावना से की गई असंवैधानिक कार्रवाई करार दिया। भारतीय जनता पार्टी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए इसे सीबीआइ और राज्यपाल पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। वहीं हट्टन रोड में टीएमसी नेता सैय्यद राशिद, शिक्षक नेता मुकेश झा के नेतृत्व में पीएम का पुतला जलाया गया। मौके पर मो. आरिफ, मनोज रजक, इजाज अहमद, माधव दास, मो. चांद, तौसीफ, आरफी, मन्नू आदि थे। वहीं बीएनआर के पास अल्पसंख्यक सेल द्वारा सैय्यद अफरोज के नेतृत्व में विरोध किया गया। राहालेन टीएमसी कार्यालय के समक्ष शाहिद परवेज, पिटू कर्मकार के नेतृत्व में पीएम का पुतला जलाया गया।

रानीगंज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ पर तृणमूल कांग्रेस नेता साधन कुमार सिंह और दीपू झा के नेतृत्व में सीबीआइ द्वारा कोलकाता में मंत्री फिरहाद हाकिम, मदन मित्रा आदि तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में आने की हिम्मत नही करेंगे। यही वजह है कि सीबीआइ का गलत इस्तेमाल करके तृणमूल के प्रमुख नेताओं को झूठे मामलों में गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इसके खिलाफ कोलकाता में सीबीआइ कार्यालय में धरना दे रही है और रानीगंज मे भी इसका विरोध किया जा रहा है। हरेराम सिंह ने कहा कि अगर सीबीआइ और केंद्र सरकार इस तरह की कार्रवाई बंद नहीं करेगी तो हम सभी तृणमूल नेता अपनी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी