जिले में शुरू हुआ मोबाइल वैन से रक्तदान शिविर

बेनाचिति कोरोना महामारी के समय कहीं भी भीड़ की मनाही की जा रही है एवं शारीरिक दू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:22 AM (IST)
जिले में शुरू हुआ मोबाइल वैन से रक्तदान शिविर
जिले में शुरू हुआ मोबाइल वैन से रक्तदान शिविर

बेनाचिति : कोरोना महामारी के समय कहीं भी भीड़ की मनाही की जा रही है एवं शारीरिक दूरी का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे समय में रक्त का संकट न हो, इस कारण रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि उसमें भी सीमित संख्या में रक्तदाताओं को रखा जा रहा है। ऐसे समय में पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में अब मोबाइल वैन से रक्त संग्रह किया जा रहा है। पहली बार दुर्गापुर शहर के बीस नंबर वार्ड भीरंगी राजमहल इलाके में यह मोबाइल वैन पहुंचा, जहां रक्तदान हुआ। मौके पर उप मेयर अनिदिता मुखर्जी, एमआइसी राखी तिवारी, अपूर्व मुखर्जी, रमा प्रसाद हलदार, दुर्गापुर महकमा ब्लड सेंटर की इंचार्ज डॉ. करबी कुंडू आदि मौजूद थे। जहां एक महिला समेत दस लोगों ने रक्तदान किया। वहां से यह मोबाइल वैन दुर्गापुर इस्पातनगरी के सुरेनचंद्र मॉडल स्कूल के पास पहुंचा। जहां स्कूल के स्थापना दिवस पर 20 शिक्षकों ने रक्तदान किया। मौके पर दुर्गापुर पूर्व के विधायक प्रदीप मजूमदार, पार्षद राजीव घोष, नुरूल हक समेत अन्य मौजूद थे। मोबाइल वैन के माध्यम से बुधवार 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के आयोजन में दुर्गापुर महकमा वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने भी अहम भूमिका निभाई। फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन के सचिव कवि घोष ने बताया कि पहले चरण में मोबाइल वैन से 14 मई तक शिविर होगा। फिर दूसरे चरण में 19 से 21 मई तक शिविर होगा। इसमें 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व विधायक अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि मोबाइल वैन आने से रक्तदान शिविर के आयोजन में सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी