सर्विस रोड को लेकर भाजपा-तृकां आमने-सामने

दुर्गापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई। वहीं तृकां एव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:42 PM (IST)
सर्विस रोड को लेकर भाजपा-तृकां आमने-सामने
सर्विस रोड को लेकर भाजपा-तृकां आमने-सामने

दुर्गापुर : राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई। वहीं तृकां एवं भाजपा भी आमने-सामने आ गए हैं। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे दल को घेरने में जुट जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-दो के सर्विस रोड की जर्जर हालत को लेकर तृकां, भाजपा को घेरने में जुट गई है। वहीं भाजपा भी तृकां पर हमलावर है।

दुर्गापुर शहर के गोपालमाठ से लेकर मेनगेट तक कई जगह सर्विस रोड की हालत जर्जर है। हालांकि सर्विस रोड की मरम्मत को लेकर दुर्गापुर के सांसद एसएस अहलूवालिया ने 28 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। जो बुधवार को प्रकाश में आया। उस पत्र में रानीगंज से लेकर पानागढ़ तक सर्विस रोड की हालत का जिक्र करते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की गई है। इस बीच गुरुवार को कांकसा के बामूनारा में तृकां के ब्लॉक अध्यक्ष देवदास बक्शी के नेतृत्व में आंदोलन शुरू कर दिया गया। वहीं पांच अक्टूबर को युवा तृकां की ओर से ओल्ड कोर्ट मोड़ पर धरना-प्रदर्शन की तैयारी है। जाहिर है कि राष्ट्रीय राजमार्ग का सर्विस रोड होने के कारण तृकां भाजपा को घेरने की कोशिश में लगी है। लेकिन भाजपा सड़क जर्जर होने के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रही है। देवदास बक्शी ने आरोप लगाया कि रास्ते की हालत भयावह है, हर समय दुर्घटना होती रहती है। इस रास्ते से गुजरनेवाले वाहनों से टोल टैक्स लिया जाता है। लेकिन सड़क की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष लखन घोरूई ने कहा कि इस रास्ते से अवैध बालू, कोयला ट्रक गुजरते हैं, जिससे सड़क की हालत जर्जर हुई है। कुछ जगह बारिश के कारण सड़क की हालत जर्जर है। हमलोगों के दो सांसदों ने इसके लिए आवाज भी उठाई है एवं संबंधित विभाग को पत्र भी दिया है। उनका आरोप है कि विधानसभा चुनाव के पहले तृकां के लोग इसे मुद्दा बना रहे है।

chat bot
आपका साथी