रानीगंज व पांडवेश्वर के सैकड़ों तृकां समर्थक भाजपा में शामिल

आसनसोल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में टूट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को निं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:51 PM (IST)
रानीगंज व पांडवेश्वर के सैकड़ों तृकां समर्थक भाजपा में शामिल
रानीगंज व पांडवेश्वर के सैकड़ों तृकां समर्थक भाजपा में शामिल

आसनसोल : विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में टूट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को निंघा स्थित एक होटल में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के हाथ से झंडा पकड़कर रानीगंज व पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों करीब 700 कार्यकर्ता व समर्थक भाजपा में शामिल हुए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि रानीगंज के बूथ संख्या 211 व 212 तथा पांडवेश्वर के बूथ 83,84,85 से करीब 700 कार्यकर्ता एवं समर्थक विभिन्न दलों को छोड़कर देश की राजनीति की मुख्यधारा से जुड़े। भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और देश के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दो मई को बंगाल में नई सरकार बनने जा रही है। भाजपा यहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद, दुर्गेश नागी, पंकज तिवारी आदि मौजूद थे।

अलसंख्यक युवाओं ने थामा भाजपा का झंडा : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार अंचल के ओके रोड, चांदमारी आदि इलाके के अल्पसंख्यक युवाओं ने भाजपा का झंडा थामा। बुधवार की रात भाजपा आसनसोल मंडल तीन कार्यालय के समक्ष भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु मुखर्जी ने युवाओं को झंडा थमाकर भाजपा में शामिल कराया। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि रेलपार अंचल से करीब 200 युवा भाजपा में शामिल हुए। यह सभी अल्पसंख्यक समुदाय से है। इनलोगों को भी एहसास हो गया है कि दस साल में सिर्फ टीएमसी ने इन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। आज रेलपार में विकास के बजाय नशे का कारोबार फल फूल रहा है। दस साल में रेलपार के ब्रिज नहीं बने। चुनाव से पहले दिखाने के लिए ब्रिज का शिलान्यास किया गया। लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी