हंगामेदार रही भाजपा की बैठक, नेताओं पर भड़के कार्यकर्ता

आसनसोल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आसनसोल जिला कार्यालय में गुरुवार की शाम पहली बार भाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:51 AM (IST)
हंगामेदार रही भाजपा की बैठक, नेताओं पर भड़के कार्यकर्ता
हंगामेदार रही भाजपा की बैठक, नेताओं पर भड़के कार्यकर्ता

आसनसोल : विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आसनसोल जिला कार्यालय में गुरुवार की शाम पहली बार भाजपा की बैठक हुई। इसमें भाजपा के जिला नेताओं के अलावा विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता भी पहुंचे। बैठक काफी हंगामेदार रही। नेताओं को कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बैठक से मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया था। वहीं बैठक में मौजूद लोगों को भी मोबाइल चलाने से मना कर दिया गया था। केंद्रीय मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के सामने कार्यकर्ताओं ने जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संयम बरतने के लिए कहा। कार्यकर्ताओं ने टीएमसी से आए नेताओं को हार का बड़ा कारण बताया। बैठक में सहमति बनी कि चुनाव के बाद हुई हिसा में जो कार्यकर्ता पीड़ित हैं, उनकी सूची बनाई जाए। उनकी मदद के लिए सभी मिलकर सहयोग करें। इस दौरान भाजपा जिला संयोजक शिवराम बर्मन, विधायक लखन घोरुई, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी, सुधा देवी, अरिजीत राय, केशव पोद्दार आदि मौजूद थे।

होर्डिंग से टीएमसी साध रही निशाना : चुनाव के पहले शुरू हुआ होर्डिंग वार चुनाव के बाद भी जारी है। हालांकि चुनाव परिणाम के बाद अब तृणमूल कांग्रेस जीत के बाद एकतरफा हमलावर है। शहर के विभिन्न हिस्सों में होर्डिंग लगाए गए हैं। जिसमें एक होर्डिंग काफी आकर्षक है, जिसमें कार्टून के माध्यम से दिखाया गया है कि बंगाल में डबल इंजन धराशायी हो गया है। वहीं बंगाल को अपनी बेटी (ममता बनर्जी) पर भरोसा है। वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों में आसनसोल उत्तर से हैट्रिक लगाने वाले टीएमसी विधायक मलय घटक के समर्थन में होर्डिंग लगाई गई हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि आसनसोलवासियों ने फिर से घटक को चुना है क्योंकि आसनसोल वासी को फिर से घटक ही चाहिए। शहर के भगत सिंह मोड़, बीएनआर मोड़ से लेकर चेलीडांगा तक होर्डिंग भरे पड़े हैं।

chat bot
आपका साथी