जनसंपर्क को ही हथियार बना रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. बिजन

अंडाल चुनाव प्रचार के लिए अब मात्र दो दिन शेष बचा है। भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य स्तर के नेत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:29 PM (IST)
जनसंपर्क को ही हथियार बना रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. बिजन
जनसंपर्क को ही हथियार बना रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. बिजन

अंडाल : चुनाव प्रचार के लिए अब मात्र दो दिन शेष बचा है। भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य स्तर के नेता विभिन्न क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन रानीगंज विधानसभा सीट पर अब तक कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ। वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. बिजन मुखर्जी जनसंपर्क अभियान को ही अपना हथियार बना रहे हैं एवं ढोल-बाजे-नगाड़े के साथ कड़ी धूप में भी पसीना बहा रहे हैं। लोगों से मिल भी रहे हैं।

डॉ. बिजन ने बुधवार को अंडाल के भादुर ग्राम, कालीपुर, अंडाल मोड़ आदि इलाके में चुनाव प्रचार किया। वे इलाके में घर-घर गए एवं लोगों से मिले। वहीं गांव के लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। जहां लोगों ने फूल पहनाकर स्वागत किया। वहीं उन्होंने सिर पर पहली टोपी भी लोगों के सामने उतार लेते एवं उसमें बने कमल के निशान को लोगों को दिखाते रहे। भादुर गांव में डॉ. बिजन के प्रचार के दौरान दो बच्चियां कावेरी एवं माया भी आ गई एवं बिजन के साथ सेल्फी का आवेदन की। वे भी बच्चियों के साथ मिलकर सेल्फी खिचवाएं एवं बच्चों को अच्छे से पढ़ाई का संकेत दिया। गांव की महिला बंदना हाजरा, रूनी हाजरा ने कहा कि सभी दल के प्रत्याशी मिलने आ रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशी भी आए, हमलोगों ने उनका स्वागत किया। डॉ. बिजन ने कहा कि मैं पेशे से डॉक्टर हूं। डॉक्टर के रूप में लोगों की सेवा करते आया हूं। अब और वृहद रूप से जनता की सेवा के लिए स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानकर राजनीति में उतरा हूं। यहां के लोग पानी की समस्या को उठा रहे हैं। पानी की समस्या दूर करने पर मेरा जोर रहेगा।

chat bot
आपका साथी