डीएसपी के स्कूलों में बनाएं सेफ होम, कोरोना मरीजों की मिलेगी राहत

दुर्गापुर भाजपा नेता रिटायर्ड कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कोरोना संक्रमण के समय प्रधानमंत्री को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:25 PM (IST)
डीएसपी के स्कूलों में बनाएं सेफ होम, कोरोना मरीजों की मिलेगी राहत
डीएसपी के स्कूलों में बनाएं सेफ होम, कोरोना मरीजों की मिलेगी राहत

दुर्गापुर : भाजपा नेता रिटायर्ड कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कोरोना संक्रमण के समय प्रधानमंत्री को पत्र देकर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के स्कूलों को सेफ होम के रूप में चालू करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र देकर दुर्गापुर के सिद्धो-कान्हू इंडोर स्टेडियम को सेफ होम करने की मांग की है।

चौधरी का कहना है कि राज्य के साथ-साथ पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले एवं दुर्गापुर शहर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में शहर के डीएसपी के स्कूलों में एक हजार बेड के सेफ होम बनाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। वहीं डीएसपी प्रबंधन को अपने सीएसआर योजना के तहत वहां डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी को तैनात करना चाहिए। ताकि लोगों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में भी पांच सौ बेड का सेफ होम चालू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में कई वृद्ध लोग हैं। जिनके पुत्र-पुत्री कार्य के कारण अन्य जगह रहते हैं। सेफ होम में रहने से भोजन, चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड अस्पताल के मौजूद व्यवस्था का व्यवहार कर वहां कोरोना की चिकित्सा सुविधा भी चालू करने का आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि डीपीएल अस्पताल में सभी सुविधाएं है। जरूरत होने पर निजी अस्पतालों का सहयोग लिया जा सकता है। गरीबों के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड से राज्य सरकार को चिकित्सा की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। ऐसा करने से पैसे के अभाव में कोरोना संक्रमितों की जान नहीं जाएगी।

chat bot
आपका साथी