भाजपा का पश्चिम बंगाल बचाओ दिवस अभियान

जागरण संवाददाता आसनसोल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर टीएम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 11:22 PM (IST)
भाजपा का पश्चिम बंगाल बचाओ दिवस अभियान
भाजपा का पश्चिम बंगाल बचाओ दिवस अभियान

जागरण संवाददाता, आसनसोल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर टीएमसी के खेला दिवस के जवाब में भाजपा ने पश्चिम बंगाल बचाओ दिवस के रुप में मनाया। भाजपा द्वारा सोमवार को सुबह एवं शाम दो अलग-अलग जुलूस का आयोजन किया गया। शाम में गिरजा मोड़ से रैली निकाली गई। जिसमें जिला संयोजक शिबराम बर्मन, विधायक डा. अजय पोद्दार, पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, बीगू ठाकुर, उपासना उपाध्याय, शंकर चौधरी, ओम नारायण प्रसाद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं सुबह में आसनसोल भाजपा दो, तीन और चार नंबर मंडल कमेटी की तरफ से एक रैली निकाली गई। आसनसोल बाजार पार्टी कार्यालय से इस रैली की शुरुआत हुई हट्टन रोड से वापस आकर समाप्त हुई। इससे पहले सभी भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुदीप चौधरी ने कहा कि चुनाव के बाद भी राजनीतिक हिसा का दौर जारी है। भाजपा समर्थकों की बंगाल में हत्या की जा रही है। 2 मई यानी बंगाल विधानसभा के चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। भाजपा समर्थकों पर झूठे मामले दर्ज कर रही है । उन्होंने कहा कि बंगाल मे विपक्ष का गला घोंटा जा रहा है । हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी और ना ही प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या होने देगी। इस दौरान शंकर चौधरी, पवन सिंह, सभापति सिंह, समीर चौरसिया, बृजमोहन पासवान, सुष्मिता दास, बबिता राय राउत, शंपा राय, विद्या सिंह सहित अन्य स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी