पहले पुनर्वास करे, फिर घरों को तोड़े ईसीएल प्रबंधन

आसनसोल ईसीएल की जमीन पर वर्षो से रह रहे घरों को तोड़ने के अभियान के विरुद्ध विभिन्न हिस्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:48 AM (IST)
पहले पुनर्वास करे, फिर घरों को तोड़े ईसीएल प्रबंधन
पहले पुनर्वास करे, फिर घरों को तोड़े ईसीएल प्रबंधन

आसनसोल : ईसीएल की जमीन पर वर्षो से रह रहे घरों को तोड़ने के अभियान के विरुद्ध विभिन्न हिस्सों में चल रहे आंदोलन के बीच शनिवार को सालानपुर महाप्रबंधक के बुलावे पर भुइया समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिटू कुमार भुइया के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल जीएम से मिला। लेकिन वहां कोई सहमति नहीं बनी। इसके पश्चात भुइया समाज की ओर से जीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। भुइया समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइया ने कहा कि महाप्रबंधक के घरों को तोड़ने के जिद और फैसले को देखते हुए सालानपुर जीएम कार्यालय के सामने बने सिद्धो कान्हो की प्रतिमा के समकक्ष घंटों धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार इन परिवारों को सुरक्षित पुनर्वास दे। पुनर्वास के पहले किसी भी हाल में लोगों को हटाने नहीं दिया जाएगा। वह लोग बीते कई दिनों से विभिन्न हिस्सों में लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सैकड़ों लोग वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं। जिनके पूर्वजों ने कोलियरी स्थापना में भूमिका निभाई। किसी तरह वे लोग झुग्गी में जीवन बसर कर रहे हैं। इन्हें हटाने के पहले पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी। इन्हें हटाने की कोशिश की जाती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।

कुल्टी में दो दिन से जलापूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश

कुल्टी: कुल्टी के 62 नंबर वार्ड स्थित बोहाल एवं अपर कुल्टी क्षेत्र में विगत दो दिन से तकनीकी कारणों से जलापूर्ति ठप होने से लोगों में आक्रोश है। शनिवार को स्थानीय युवाओं ने अपर कुल्टी दुर्गा मंदिर स्थित पानी टंकी का दौरा कर स्थिति का जायजा लेकर तत्काल जलापूर्ति बहाल करने की मांग की। बोहाल निवासी विनोद सिंह ने बताया कि विगत दो दिन से जलापूर्ति ठप होने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। समस्या को लेकर नगर निगम के साथ संबंधित विभाग से संपर्क किया गया, परंतु अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई। अगर समस्या का समाधान तत्काल नहीं होता है तो स्थानीय लोग आंदोलन पर उतरेंगे।

chat bot
आपका साथी